अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंडिया विमेंस टीम की जीत: UAE को 123 रन से हराया; श्वेता, शेफाली और ऋचा चमकीं
स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के लिए ओपनर शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत ने 111 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज का दूसरा मैच भी भारत ने जीत लिया है। टीम ने UAE को 123 रन के बड़े अंतर से हराया। बेनोनी के विलोमूर पार्क में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंडिया विमेंस टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 219 रन बना दिए। जवाब में UAE की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 97 रन ही बना सकी।
भारत की कप्तान शेफाली वर्मा ने 78, श्वेता सेहरावत ने 74 और विकेटकीपर ऋषा घोष ने 49 रन की आक्रामक पारी खेली। श्वेता और शेफाली ने मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले मैच में भी शानदार पारियां खेली थीं।
229 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
भारत की कप्तान शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। उन्होंने 229 के स्ट्राइक रेट से महज 34 बॉल में 78 रन बना डाले। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 12 चौके भी लगाए। उन्होंने ओपनर श्वेता सेहरावत के साथ ओपनिंग विकेट के लिए 8.3 ओवर में 111 रन जोड़े।
भारत की कप्तान शेफाली वर्मा ने 34 बॉल पर 78 रन बनाए।
श्वेता ने फिर जड़ी फिफ्टी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 92 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाली श्वेता सेहरावत ने UAE के खिलाफ भी फिफ्टी जमाई। श्वेता ने 49 बॉल पर नाबाद 74 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। कप्तान शेफाली के आउट हो जाने के बाद श्वेता ने विकेटकीपर ऋचा घोष के साथ दूसरे विकेट के लिए 89 रन की पार्टरनशिप की।
ऋषा 29 बॉल में 49 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके लगाए। इनके अलावा गोंगडी त्रिषा ने 5 बॉल पर 11 और सोनिया मेंधिया ने 2 रन बनाए। UAE के लिए इंधुजा नंदकुमार, माहिका गौर और समायरा धर्निधर्का ने 1-1 विकेट लिया।
भारत की उप कप्तान श्वेता सेहरावत ने 49 बॉल पर 74 रन बनाए।
UAE को मिली खराब शुरुआत
220 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी UAE की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में टीम ने कप्तान तीर्था सतीष का विकेट खो दिया। टीम इस झटके से उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 97 रन ही बना पाई। ओपनर लावन्या केनी ने 54 बॉल पर 24 रन की बेहद धीमी पारी खेली। माहिक गौर ने 26 बॉल पर 26 रन बनाए। टीम की और कोई भी बैटर 9 रन से ज्यादा नहीं बना सकीं।
भारत के लिए शबनम, टिटास सधु, मन्नत कश्यप और पार्शवी चोपड़ा ने 1-1 विकेट लिया। एक विकेट रन आउट के रूप में मिला। UAE ने स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था। आज की हार के बाद वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। स्कॉटलैंड तीसरे और साउथ अफ्रीका आखिरी स्थान पर है।
भारत का मैच अब स्कॉटलैंड से
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच स्कॉटलैंड से 18 जनवरी को होगा। वहीं, UAE का आखिरी मैच भी 18 को ही मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। दोनों ही मैच शाम 5:15 बजे से बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।
भारत की टीम शेफाली वर्मा की कप्तानी में टूर्नामेंट खेल रही है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.