अंडर-19 वर्ल्ड कप का रोमांच: सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 15 रनों से हराया, 24 साल बाद बनाई फाइनल में जगह
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने अफगानिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार 15 रनों से मात दी। इंग्लैंड की टीम 1998 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है।
अफगानिस्तान की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी। ज्यादा अनुभव नहीं होने के बावजुद अफगान खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को मुकाबले में जोरदार टक्कर दी। मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने उनके 6 विकेट तो 131 रन पर ही गिरा दिए थे, लेकिन उसके बाद भी इंग्लैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 231 रन का टारगेट दिया।
जॉर्ज थॉमस ने जड़ा शानदार पचासा
इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस ने मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा उपरी क्रम का कोई और बल्लेबाज नहीं चला और 20 रन भी नहीं बना पाए, थॉमस के आलावा मैच में जॉर्ज बेल ने 67 गेंदों पर 56 रनों की अच्छी पारी खेली, जिसने इंग्लैंड को 47 ओवर में 231 रन तक पहुंचने में मदद की। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट नूर अहमद ने लिए।
कम अनुभव के कारण हारी अफगानिस्तान की टीम
इंग्लैंड से मिले टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का स्कोर एक समय 24 ओवर में 100 रन के पास पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद अगले 12 रन पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि, 5वें विकेट के लिए फिर से अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लेकिन, दबाव में नीचले क्रम ने विकेट खो दिए।
आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे और उसकी आखिरी जोड़ी मैदान पर थी, लेकिन वो ये स्कोर नहीं बना पाए। अफगानिस्तान की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया। जॉर्ज बेल को उनकी शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.