- Hindi News
- Business
- Fashion Startup’s Co founder Ankiti Bose Fired, Alleging Financial Irregularities
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सिंगापुर के बिजनेस-टू-बिजनेस फैशन स्टार्टअप जिलिंगो ने शुक्रवार को को-फाउंडर और CEO अंकिती बोस को वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों की जांच के बाद निकाल दिया।
ऑडिट की फाइंडिंग्स को फर्म ने शेयर नहीं किया है, न ही उन्होंने बोस पर लगाए आरोपों के बारे में विस्तार से बताया है। ये स्टार्टअप कपड़े के बिजनेस से जुड़े लोगों और फैक्ट्रीज को टेक्नोलॉजी प्रोवाइड करता है। इसे बोस ने 2015 में ध्रुव कपूर के साथ मिलकर शुरू किया था।
इस साल की शुरुआत में भारतपे के को-फाउंडर रहें अशनीर ग्रोवर का विवाद भी खूब चर्चा में रहा था। उनपर और उनकी पत्नी पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद दोनों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
पिछले 51 दिनों से सस्पेंड थीं अंकिती
अकिती ने ट्विटर पर पोस्ट किए एक लेटर में कहा, ‘मुझे एक गुमनाम व्हिसल ब्लोअर की शिकायत के आधार पर पिछले 51 दिनों (31 मार्च) से सस्पेंड कर दिया गया था और आज मुझे सूचित किया गया है कि मेरे एम्प्लॉयमेंट को अन्य बातों के साथ-साथ इनसबऑर्डिनेशन (ऑर्डर नहीं मानना) के आधार पर खत्म दिया गया है। मुझे इस आधार पर सस्पेंड कर दिया गया था कि कंपनी ने जांचकर्ताओं को शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया था। मैंने न तो रिपोर्ट देखी है और न ही उनके मांगे गए किसी भी दस्तावेज को पेश करने के लिए पर्याप्त समय दिया है।’
बोस ने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे
31 मार्च में सस्पेंड किए जाने के बाद बोस ने उत्पीड़न से संबंधित आरोप लगाए थे। फर्म ने अपने बयान में कहा, ’11 अप्रैल को अंकिती बोस ने पहली बार बोर्ड को उत्पीड़न के बारे में बताया। इसमें जिलिंगो के इन्वेस्टर या उनके नॉमिनीज के खिलाफ कोई शिकायत नहीं थी।’ कंपनी ने कहा कि इन दावों की जांच के लिए टॉप कंसल्टिंग फर्म को नियुक्त किया गया था।
सस्पेंड किए जाने के बाद बोस ने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे
फंडिंग राउंड से पहले विवाद
सिकोइया कैपिटल बैक्ड कंपनी में अकाउंटिंग इररेगुलेटरीज उस समय पाई गईं है जब वह 1.2 अरब डॉलर के वैल्यूशन पर 150-200 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। जिलिंगो ने 2019 में अपने अंतिम फंडिंग राउंड में 226 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिसमें मौजूदा निवेशक सिकोइया कैपिटल, सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड टेमासेक और अन्य शामिल हुए थे। इस फंडिंग राउंड के बाद स्टार्टअप की वैल्यू 970 मिलियन डॉलर हो गई थी। जिलिंगो नए फंडिंग राउंड को क्लोज करने के बाद यूनिकॉर्न की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.