स्विच CSR 762 लॉन्च: इलेक्ट्रिक बाइक में गुजरात के शेरों की झलक, 40 हजार की सब्सिडी; कीमत 1.65 लाख रुपए
- Hindi News
- Tech auto
- Svitch MotoCorp Announces CSR 762 Electric Motorcycle; Priced At ₹ 1.65 Lakh
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी स्विच (Svitch) मोटोकॉर्प ने फाइनली भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल CSR 762 को लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपए है। बाइक पर 40 हजार रुपए की सब्सिडी भी मिल रही है। कंपनी 2022 में CSR 762 प्रोजेक्ट में 100 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट भी करेगी। CSR 762 का डिजाइन गुजरात के शेरों की तरह डिजाइन किया गया है। पहले इस बाइक के जुलाई-अगस्त 2022 तक लॉन्च होने की उम्मीद थी।
सिंगल चार्ज पर 110Km की रेंज
स्विच CSR 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दमदार रेंज के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज के बाद इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 110Km तक दौड़ा सकेंगे। इसकी टॉप स्पीड भी 120Km/h है। मोटरसाइकिल में 10kW और 56Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसमें 3.7 kWh लिथियम-ऑयन बैटरी मिलती है जिसे स्वैप किया जा सकता है। इसमें इंडस्ट्री स्टैंडर्ड CCS (कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम) बैटरी चार्जर का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक का डिजाइन पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगता है।
कूलिंग सिस्टम मिलेगा
CSR 762 में तीन स्टैंडर्ड राइडिंग मोड हैं। जिसमें स्पोर्ट्स, रिवर्स और पार्किंग मोड हैं। मोटरसाइकिल में एक पावरफुल 3 kW PMS (परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस) मोटर के साथ 5-इंच TFT कलर डिस्प्ले और एक ‘थर्मोसाइफन’ कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर के साथ एक सेंट्रल ड्राइव सिस्टम मिलता है। ये ओवरहीटिंग को कम करने में मदद करता है। CSR 762 में आपको लग्जरी, स्टाइल और स्टेबलिटी का एक्सपीरिएंस मिलेगा।
कंपनी देशभर में डीलरशिप खोलेगी
बाइक के लॉन्चिंग इवेंट पर स्विच मोटोकॉर्प के राजकुमार पटेल ने कहा, “हम CSR762 को लॉन्च करके बेहद खुश हैं। बाइक को दो साल के डेवलपमेंट और कई प्रोटोटाइप के बाद लॉन्च किया गया है। इसका डिजाइन और फीचर्स खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किए गए हैं। अब हम भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क को मजबूत करने पर भी विचार कर रहे हैं। हमने पहले ही देश भर में 15 से अधिक इलेक्ट्रिक बाइक डीलरशिप शोरूम की डील कर चुके हैं।”
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.