स्पेनिश लीग ला लीगा का कैलेंडर जारी: 13 अगस्त से शुरू होगी लीग, बार्सिलोना-रियल मेड्रिड के बीच पहला एल-क्लासिको 29 अक्टूबर को
- Hindi News
- Sports
- Laliga Fixtures For Season 2023 24 Announced Fc Barcelona Real Madrid
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2022-23 ला लीगा सीजन में पहला मैच रियल मेड्रिड जीता, वहीं दूसरे मैच बार्सिलोना ने अपने नाम किया।
स्पैनिश लीग ला लीगा ने अपने अगले सीजन 2023-24 का शेड्यूल जारी किया। 13 अगस्त से लीग का आगाज होगा। डिफेंडिंग चैंपियंस एफसी बार्सिलोना अपना पहला मुकाबला13 तारीख को गेटाफे के खिलाफ खेलेगा। पूरे सीजन में एफसी बर्केलॉन और रियल मेड्रिड एक दूसरे के खिलाफ दो बार खेलेंगे। सीजन का पहला एल क्लासिको 29 अक्टूबर 2023 को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 21 अप्रैल 2024 को होगा।
एफसी बार्सिलोना ने जीता 2022-23 सीजन
कोच जावी के अंडर FC बार्सिलोना ने आखिरी सीजन अपने नाम किया। बार्सिलोना ने 38 मैच में 88 पॉइंट्स के साथ टेबल के टॉप पर फिनिश किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर रियल मेड्रिड ने 38 मैच में 78 पॉइंट्स स्कोर किए थे।
बार्सिलोना का मैदान में हो रहा है रेनोवेशन
एफसी बार्सिलोना के मैदान कैंप नाओ में रेनोवेशन चल रहा है। मैदान को अब पूरी तरह बदला जा रहा है। एफसी बार्सिलोना अपने मुकाबले बार्सिलोना के ओलिंपिक स्टेडियम एस्टाडी ओलम्पिक लुईस में खेलेगा।
एफसी बार्सिलोना 2023-24 सीजन ओलिंपिक स्टेडियम में खेलेगा।
रियल मेड्रिड आ सकते है एम्बाप्पे
इस सीजन फ्रांस के टॉप फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे रियल मेड्रिड आ सकते है। इस समय एम्बाप्पे फ्रांस के क्लब पेरिस सैंट जर्मन के लिए खेलते है। फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसा एम्बाप्पे क्लब में खुश नहीं है और जल्द क्लब छोड़ सकते है। ऐसे में उनकी पहली पसंद रियल मेड्रिड ही होगी। हालांकि, पिछले सीजन भी एम्बाप्पे ने रियल मेड्रिड में आने की बात कही थी, लेकिन वे PSG में ही रुक गए थे।
एम्बाप्पे ने 2022-23 सीजन में फ्रांस लेग में 29 गोल दागे।
स्पेनिश सुपर कप 2024 में
स्पेनिश क्लब के अन्य डोमेस्टिक टूर्नामेंट जैसे सऊदी अरब में स्पेनिश सुपर कप 10-14 जनवरी के बीच होगा जिसमें चार प्रतिभागी बार्सिलोना, रियल मैड्रिड, ओसासुना और एटलेटिको होंगे। कोपा डेल रे 1 नवंबर से शुरू होगा और फाइनल 6 अप्रैल को सेविला के ला कार्टुजा स्टेडियम में होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.