स्पाइसजेट के 50% विमान 8 हफ्ते तक नहीं भरेंगे उड़ान: लगातार हादसों के बाद DGCA का एक्शन, कंपनी को नोटिस भी भेजा था
2 घंटे पहले
स्पाइसजेट की फ्लाइट्स में पिछले कई दिनों से दिक्कतें सामने आने के बाद DGCA ने बड़ा फैसला लिया है। डीजीसीए ने 8 हफ्ते के लिए स्पाइसजेट की सिर्फ 50% फ्लाइट्स को उड़ान भरने का आदेश दिया है। 18 दिनों के अंदर स्पाइसजेट के विमानों में 8 बार तकनीकी खराबी आई थी। जिसके बाद डीजीसीए ने कंपनी को नोटिस जारी किया था। हाल ही में सरकार ने भी राज्यसभा में जवाब देते हुए बताया कि DGCA ने स्पाइसजेट के विमानों की स्पॉट चेकिंग की थी।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने हाल ही में राज्यसभा को बताया कि डीजीसीए ने 9 जुलाई से 13 जुलाई के बीच 48 स्पाइसजेट विमानों पर 53 स्पॉट चेक किए और इसमें कोई बड़ा सुरक्षा उल्लंघन नहीं पाया गया।
6 जुलाई को भेजा था नोटिस
6 जुलाई को स्पाइसजेट को भेजे अपने नोटिस में रेगुलेटर ने कहा था कि एयरलाइन एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के तहत ‘सुरक्षित हवाई सेवाएं देने में विफल रही है। घटनाओं से पता चलता है कि खराब आंतरिक सुरक्षा के कारण सिक्योरिटी मार्जिन में गिरावट आई है। रेगुलेटर ने नोटिस का जवाब देने के लिए एयरलाइन को तीन हफ्ते का समय दिया।
दिल्ली-दुबई फ्लाइट की कराची में लैंडिंग
5 जुलाई को दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान के ऑयल इंडिकेटर में खराबी का पता लगा। इसके बाद फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में मौजूद सभी पैसेंजर सेफ थे। एयरलाइन ने कहा-स्पाइसजेट B-737 की फ्लाइट नंबर SG-11 दिल्ली से दुबई जा रही थी। यात्रियों को दुबई ले जाने के लिए दूसरी फ्लाइट भेजी गई।
कांगड़ा-मुंबई फ्लाइट की विंडशील्ड टूटी
कांगड़ा से मुंबई के लिए उड़े स्पाइसजेट के एक दूसरे विमान की मुंबई में प्रायोरिटी लैंडिंग करानी पड़ी थी। DGCA के मुताबिक स्पाइसजेट के क्यू-400 विमान की विंडशील्ड में 23 हजार फीट ऊंचाई पर दरार आ गई थी। इसके बाद तत्काल कांडला-मुंबई फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराने का निर्णय लिया गया।
चीन जा रहा कार्गो विमान कोलकाता में उतारा
स्पाइसजेट के बोइंग 737 फ्रीटर कार्गो प्लेन के वेदर रडार ने काम करना बंद कर दिया। फ्लाइट कोलकाता से चीन के चोंगकिंग जा रही थी, लेकिन वेदर रडार खराब होने के बाद विमान को वापस कोलकाता भेजा गया। विमान की कोलकाता में सुरक्षित लैंडिंग हो गई। एयरलाइंस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
बेंगलुरु से पटना जा रही फ्लाइट से टकरा गया था पक्षी
बेंगलुरु से पटना आ रही फ्लाइट के इंजन में पक्षी के टकराने से आग लग गई थी।
19 जून को बेंगलुरु से पटना आ रही विस्तारा एयरलाइन्स की फ्लाइट संख्या UK-717 पक्षी से टकरा गई थी। घटना के बाद पायलट ने सूझबूझ से काम लिया। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.