- Hindi News
- Sports
- Wimbledon Day 4 Result Iga Swiatek Carlos Alcaraz Victoria Azarenka
लंदनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
40 मिनट चले टाई ब्रेकर को जीतने के बाद लेसिआ सुरेंको खुशी के मारे कोर्ट पर ही लेट गईं।
दुनिया के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट विम्बलडन में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। शुक्रवार को चैंपियनशिप की 146 साल की हिस्ट्री में लेडीज सिंगल्स का सबसे बड़ा टाई ब्रेकर खेला गया, जो करीब आधे घंटे तक चला। यह विम्बलडन ही नहीं, चारो ग्रैंड स्लैम में विमेंस सिंगल्स का सबसे बड़ा टाई ब्रेकर है।
38 पॉइंट्स के इस टाई ब्रेकर को यूक्रेन की लेसिआ सुरेंको ने जीता। इस जीत के साथ वे ने लेडीज सिंगल्स के चौथे दौर में प्रवेश कर गईं। सुरेंको ने तीसरे दौर के मुकाबले में रोमानिया की एना बोगडान को 4-6, 6-3, 7-6 (20-18) से हराया। दरअसल, इस मुकाबले के तीसरा सेट टाई ब्रेकर में चला गई। जिसे जीतने की होड़ सुरेंको और बाेगडान के बीच लगी।
लंदन में चल रही प्रतियोगिता के चौथे दिन शुक्रवार को दूसरे और तीसरे दौरे के मुकाबले खेले गए। अब देखिए अन्य परिणाम…
लेडीज सिंगल्स : वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक, अजारेन्का चौथे दौर में
वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक और पूर्व नंबर-1 विक्टोरिया अजारेन्का ने अपने-अपने मैच जीतकर लेडीज सिंगल्स के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। टॉप सीड पोलिश स्टार ने क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराया, जबकि 2012 और 2013 की ऑस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन 33 साल की बेलारूसी स्टार अजारेन्का ने रूस की दारियाक सात्किना को सीधे सेट में 6-2, 6-4 से मात दी।
चौथी सीड अमेरिकी स्टार जेसिका पेगुला ने इटली की इलिसाबेता कोसियारेट्टो को 6-4, 6-0 से, यूक्रेन की लेसिआ सुरेंको ने रोमानिया की एना बोगडान को 4-6, 6-3, 7-6 से हराया। अन्य मैचों में स्विट्जरलैंड की बेनसिच ने पोलैंड की मैग्डा लिनेटे को 6-3, 6-1 से, कनाडा की एंड्रेस्कू ने यूक्रेन को एल कलिनिना को 6-4, 4-6, 7-6 से परास्त किया।
वर्ल्ड नंबर-1 पोलिश स्टार इगा स्वियातेक ने क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक को हराया।
जेंटलमैन सिंगल्स: सितसिपास ने एंडी मरे को हराया, टॉप सीड अल्कारेज भी जीते
पुरुष वर्ग के थर्ड राउंड में सातवीं सीड आंद्रेई रूबलेव, रोमन सफीउलिन, डेनिस शापोवालोव, क्रिस्टोफ़र युबैंक्स, अलेक्जेंडर बुब्लिक, जैनिक सिनर ने जीत हासिल की। इससे पहले दूसरे दौर में 5वीं सीड स्टेफानोस सितसिपास और टॉप सीड कार्लोस अल्कारेज ने जीत हासिल करते हुए तीसरे दौर में जगह बनाई।
ATF के बैनर तले उतरे 7वीं सीड रूबलेव ने बेल्जियम के डेविड गॉफिन को 6-3, 6-7, 7-6, 6-2 से, रूस के रोमन सफीउलिन ने अर्जिंटीना के गुइडो पेला को 7-6, 6-4, 6-0 से, कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने ब्रिटेन के लियाम ब्रॉडी को 4-6, 6-2, 7-5, 7-5 से, अमेरिका के युबैंक्स ने ब्रिटेन के सी नोरी को 6-3, 3-6, 6-2, 7-6 से, इटली के जैनिक सिनर ने फ़्रांस के क्वेंटिन हैलिस को 3-6, 6-2, 6-3, 6-4 से हराया।
स्पेन के अल्कारेज ने फ्रांस के एलेक्जेंडर मूलर को 6-4, 7-6, 6-3 से हराया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.