6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS)के बीच खेले गए मैच में पंजाब के बल्लेबाज लिविंगस्टोन ने इस सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ा। मोहम्मद शमी की गेंद पर उन्होंने 117 मीटर लंबा सिक्स लगाया। गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। दरअसल पंजाब की पारी के 16वें ओवर में गेंदबाज मोहम्मद शमी की पहली गेंद को लिविंगस्टोन ने डीप स्क्वायर लेग पर 117 मीटर छक्का जमाया । इस शॉट को देखकर शमी भी हैरान रह गए। वहीं राशिद खान तो मजाकिया अंदाज में लिविंगस्टोन का बैट चेक करने तक पहुंच गए थे। लियाम यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद दो छक्के और लगाए। उन्होंने इस ओवर में 28 रन बनाए। लियाम ने अपनी पारी में 10 गेंदों का सामना कर नाबाद 30 रन बनाए। जिसमें 3 छक्के और 2 चौके भी शामिल है।
ब्रेविस का रिकॉर्ड तोड़ा
उनसे पहले इस सीजन में सबसे लंबा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड मुंबई के बल्लेबाज डेवॉल्ड ब्रेविस के नाम था। उन्होंने 112 मीटर लंबा छक्का जमाया था।
सबसे लंबा छक्का लगाने में तीसरे और पांचवें नंबर पर भी लियाम
वहीं इस सीजन में सबसे लंबा छक्का लगाने में तीसरे और पांचवें नंबर पर भी लियाम ही हैं। लियाम ने 108 और 106 मीटर लंबा छक्का जमा चुके हैं। वहीं चौथे नंबर पर जोस बटलर हैं। उन्होंने 107 मीटर लंबा छक्का लगाया था।
8 विकेट से पंजाब ने गुजरात को हराया
पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया। PBKS के सामने 144 का टारगेट था, जिसे टीम ने 16 ओवर के खेल में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शिखर धवन ने नाबाद 62 रन बनाए और टॉप स्कोरर रहे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.