- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Captain Said – Rishabh Has The Ability To Change The Game Within 40 Minutes; We Have To Give Freedom To Pant To Play Freely
बेंगलुरु7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभपंत मैन ऑफ द सीरीज रहे। सीरीज खत्म होने के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने पंत की तारीफ की और कहा कि पंत को उनके नेचुरल गेम खेलने देना चाहिए। वह कुछ मिनटो में गेम को अपने पक्ष में करने की काबिलियत रखते हैं।
रोहित ने कहा- ‘हमें पता है कि वह कैसे बल्लेबाजी करते हैं और एक टीम के रूप में हमें उन्हें स्वाभाविक खेलने के लिए स्वतंत्रता देना चाहिए। वह 40 मिनट में गेम को चेंज कर अपने पक्ष में कर सकते हैं। उनसे कहा गया है कि वह मैच की स्थिति और पिच को भी ध्यान रखें। उनका खेल लगातार बेहतर हो जा रहा है। वह विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इंग्लैंड और घरेलू पिचों पर उन्होंने शानदार कीपिंग की। हालांकि कई बार उनके शॉट को देखकर आप सिर पीटने लगते हैं कि उन्होंने ऐसा शॉट क्यों मारा, लेकिन हमें उन्हें उसी तरह स्वीकार करना होगा, जैसा वह खेलते हैं।’
सीरीज में पंत ने बनाए 120.12 स्ट्राइक रेट से बनाए रन
पंत ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 120.12 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए। उन्होंने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में 96 रन की पारी खेली। बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दूसरी पारी में उन्होंने कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। सिर्फ 28 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा छूकर पंत भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बने। पहले यह रिकॉर्ड कपिल के नाम था। कपिल ने 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी।
टेस्ट में सबसे तेजी से फिफ्टी बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने
पंत ने बेंगलुरु में 28 गेंदों पर 50 रन बनाकर सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने। न्यूजीलैंड के इयान स्मिथ ने 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ और भारत के महेंद्र सिंह धोनी ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था।
रोहित की कप्तानी में भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी। टीम इंडिया ने जहां मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से जीत दर्ज की, तो वहीं दूसरा टेस्ट 238 रन से जीता। बेंगलुरु में मिली जीत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद टीम की लगातार 14वीं जीत रही। हिटमैन जब से भारत के कप्तान बने हैं, तब से भारत ने एक भी मैच नहीं हारा है। रोहित ने तीनों फॉर्मेट में फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद 9 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत को सभी मैचों में जीत मिली है। वहीं, बतौर कप्तान रोहित ने लगातार 5वीं बार किसी टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप किया।
रोहित शर्मा लगातार पहले दो टेस्ट मैच जीतने वाले भारत के 5वें कप्तान बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे बतौर कप्तान ऐसा कर चुके हैं
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.