- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jodhpur
- Cheer The Crowd, Its Feeling Is Different, After Giving 6 Runs, Missed The Catch, Got Nervous, Yuji And Rahul Boosted Their Spirits
जोधपुर2 घंटे पहले
इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवि बिश्नोई अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल कर अपने घर जोधपुर लौट आए हैं। वह काफी रिलेक्स मूड में हैं। परिवार के साथ ग्राउंड और मैच के खास पलों को शेयर कर रहे हैं। सोमवार शाम घर पहुंचने के बाद बहनें और भाई के बच्चे उन्हें घेरे रहते हैं। इस क्रम में रवि ने दैनिक भास्कर के साथ भी अपने इंटरनेशनल डेब्यू के अनुभव साझा किए।
फिरकी के जाल में धाकड़ से धाकड़ बल्लेबाजों को उलझाने वाले रवि ने बताया, ‘पहला इंटरनेशनल मैच और ग्राउंड में भीड़ हूट करे, चीयर करे तो यह बहुत ही अलग अनुभव होता है। मेरे लिए यह सपने की तरह था। इंडिया की तरफ से खेलते हैं तो उत्साह दोगुना हो जाता है। गर्व होता है। कोच, फैमिली, फ्रेंड्स सभी बेहद खुश हैं। सोने पर सुहागा यह हुआ कि पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिल गया। भारत के लिए खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। कैच छूटना या पकड़ना तो मैच का हिस्सा होता है। इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। पब्लिक का इतना प्यार देख कर जोश भर गया।’
चहल और रोहित भैया ने हौसला बढ़ाया
‘ग्राउंड पर सभी खिलाड़ियों का बहुत ही प्यार मिला। हर समय सभी साथी हौसला बढ़ाते रहे। जब मुझसे पांचवे-छठे ओवर में कैच छूटा और 6 रन वेस्टइंडीज की टीम को मिल गए तो मैं नर्वस हो गया था। मुझे लगा कि पहली बार में ही 6 रन लुटा दिए। अब आगे क्या होगा। लेकिन मेरी बॉलिंग की बारी आई तो आई तो युजी भैया (युजवेंद्र चहल), राहुल, रोहित भैया (रोहित शर्मा) मेरे पास आए और बोले जैसे चल रहा है, वैसे ही चलने दो। आगे बढ़ो और अपने अंदाज में बॉलिंग करो। निकोलस पूरन को जब कैच आउट किया तब पहले छूटे कैच का मलाल नहीं रहा। उस मैच में कुछ पल हमेशा के लिए यादगार बन गए। चहल ने जब कैप पहनाई तो वह पल यादगार रहा।’
रवि ने कहा कि भारतीय टीम के सभी साथी खिलाड़ियों का बहुत प्यार मिला। काफी कुछ सीखने को भी मिला। अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं होती। मैच में खिलाड़ी दिल से काम करे और 100 परसेंट दे तो कुछ भी असंभव नहीं। उन्होंने कहा कि सभी सीनियर खिलाड़ियों से उन्हें काफी लगाव है। सभी सहयोगी हैं।
पहले ही इंटरनेशनल मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड’
इंडियन टीम में बतौर स्पिनर रवि ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी को कोलकाता में खेला। डेब्यू मैच में ही रवि बिश्नोई मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी। रवि ने 4 ओवर में स्पैल में 17 रन देकर वेस्टइंडीज के 2 खिलाड़ियों को आउट किया था। रवि के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था। तीन मैचों की सीरीज के बाकी मैचों में भी रवि ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारत ने इस सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.