यूक्रेनी ब्यूटी ने खेल मैदान पर रूस को किया पस्त: नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी अलीना ने अनास्तासिया को हराया, कहा-देश के लिए मिशन पर थी
- Hindi News
- Women
- Number 1 Tennis Player Alina Defeated Anastasia, Said Was On A Mission For The Country
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रूस-यूक्रेन बीच जारी यूद्ध में यूक्रेन के कई स्पोर्ट्स खिलाड़ी देश की मदद कर रहे हैं। यूक्रेन की अलिना स्वितोलीना का मॉन्टेरी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रूस की खिलाड़ी अनास्तासिया पोटापोवा से मुकाबला हुआ। इस समय ज्यादातर खेल संगठन या खिलाड़ी रूस का बहिष्कार कर रहे हैं। लेकिन अलिना स्वितोलीना ने ऐसा नहीं किया। मंगलवार, 2 मार्च को एलिना ने यूक्रेन में मॉन्टेरी ओपन के पहले राउंड में रूस की अनास्तासिया पोटापोवा को 6-2, 6-1 से हरा दिया।
यूक्रेनी सेना को दिया पुरस्कार राशि
जीत के बाद अलिना ने ऐलान किया है कि इस जीत से जो भी कमाई होगी उसे वो अपनी सेना को देंगी ताकि रूस के खिलाफ युद्ध में सेना की मदद हो सके। अलिना ने आने वाले सभी टेनिस कंपटिशन से अपनी सभी पुरस्कार राशि यूक्रेनी सेना को दान करने का फैसला किया है।
देश की सहायता का लिया फैसला
यूक्रेन के दक्षिणी तट के एक शहर ओडेसा में जन्मी स्वितोलिना खार्किव की निवासी हैं। अपनी मातृभूमि में चल रही लड़ाई के बारे में बोलते हुए एलिना ने कहा कि उन्होंने देश की सहायता करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि,”अंतिम समय तक मुझे विश्वास नहीं था कि यह युद्ध वास्तव में शुरू होगा और फिर सब कुछ रात में हुआ। हर कोई डरा हुआ है।मेरा परिवार है, मेरे बहुत सारे दोस्त हैं, जिन्होंने देश नहीं छोड़ा। वे अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं, उनमें से कुछ हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं। मैं उनकी मदद करना चाहती हूं, मैं उनके लिए कुछ करना चाहती हूं।”
यूक्रेन की स्टार टेनिस प्लेयर अलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) की बेस्ट करियर रैंकिंग नंबर-3 रही है। 27 साल की एलिना ने 16 बार सिंगल्स खिताब जीते है और 1 बार यूएस ओपन और विम्बलडन का सेमीफाइनल खेल चुकी हैं।
दो बार की ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनलिस्ट हैं स्वितोलिना
स्वितोलिना के करियर में 16 टूर-स्तरीय एकल खिताब हैं जबकि वो दो बार की ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनलिस्ट हैं। वर्तमान में वो विश्व में नंबर 15 हैं। 2020 में मॉन्टेरी ओपन टूर्नामेंट को जीतने वाली स्वितोलिना ने कहा, “मैं जो भी पुरस्कार राशि अर्जित करने जा रही हूं, वह यूक्रेनी सेना के लिए होगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.