पोर्ट ऑफ स्पेनएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-वेस्टइंडीज 100वें टेस्ट का पहला दिन रोमांच से भरा रहा। इस दिन टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की आकर्षक बल्लेबाजी देखने को मिली, तो वारिकन और गेब्रियल जैसे कैरेबियाई गेंदबाजों ने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के स्टंप्स भी बिखेरे। साथ ही करियर का 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे विराट कोहली ने कमाल की कवर ड्राइव लगाई।
पहले दिन कुछ ऐसे ही टॉप मोमेंट्स आप इस स्टोरी के जरिए पढ़ेंगे। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क मैदान पर चल रहे मुकाबले में गेब्रियल ने रहाणे को बोल्ड मारा, वहीं एथनाज के कैच ड्रॉप के चलते यशस्वी जायसवाल को जीवनदान भी मिला।
1. लंच से ठीक पहले जायसवाल को जीवनदान पहले दिन का पहला सेशन समाप्त होने वाला था और टीम इंडिया के ओपनर्स शतकीय साझेदारी कर चुके थे। यहां स्टंप्स के लिए चंद ओवर बचे थे, ऐसे में कप्तान ब्रेथवेट ने जेसन होल्डर को गेंद थमाई। होल्डर ने अपना काम भी कर दिया था, लेकिन एलीक एथनाज भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का कैच पकड़ने में गलती कर बैठे। जायसवाल 26वें ओवर में आउट होने से बाल-बाल बचे। इस ओवर की 5वी बॉल पर बॉल ऑफ स्टंप पर आई और जायसवाल के बल्ले के किनारे से लग कर पीछे गई थी।
होल्डर के ओवर में बॉल स्लिप पर खड़े एथनाज के हाथ पर आकर छिटक गई।
2. गेब्रियल ने रहाणे को बोल्ड मारा
भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे फिर फ्लॉप रहे और 8 रन बनाकर वापस लौट गए। उन्हें वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने 51वें ओवर की चौथी बॉल पर बोल्ड किया। रहाणे ऑफ स्टंप की इस बॉल को मारना चाहते थे, लेकिन चूके और बॉल उनके बल्ले के अंधरुनी किनारे से लग कर स्टंप पर जा लगी और रहाणे बोल्ड हो गए।
अजिंक्य रहाणे फिर 8 रन बनाकर आउट हुए।
3. फैंस को पसंद आई कोहली की कवर ड्राइव
करियर का 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे विराट कोहली ने 30वां टेस्ट अर्धशतक जमाया। वे 29वें शतक से 13 रन दूर हैं। 87 रनों की पारी के दौरान विराट कोहली ने शानदार कवर ड्राइव लगाई, जिसे सोशल मीडिया फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
पारी के दौरान कवर ड्राइव करते विराट कोहली। वे 87 रन पर नाबाद लौटे।
4. मुकेश कुमार को डेब्यू कैप
दूसरे टेस्ट में भारत की टीम में एक बदलाव हुआ। शार्दूल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दिया गया। उन्हें डेब्यू कैप मिली।
मुकेश भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 488वें खिलाड़ी बने।
5. लारा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मोमेंटो दिया
100वें टेस्ट के मौके पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट किशोर शैलो और दिग्गज बैटर ब्रायन लारा ने कप्तान रोहित शर्मा को शील्ड दी। यह शील्ड भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट खेले जाने पर दोनों टीम के कप्तानों को दी गई।
रोहित ने पहली पारी में 80 रन बना कर आउट हुए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.