मैनचेस्टर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दो हफ्ते पहले इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ने वाले नीदरलैंड के पूर्व फुटबॉलर एरिक टेन हेग ने क्लब का परफॉर्मेंस सुधारने के लिए उसके काम करने के तरीके में बदलाव किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 52 साल के एरिक अनुभवी और नए खिलाड़ियों के साथ एक समान सख्त रवैया अपना रहे हैं। वे क्लब को एकजुट रखने और लक्ष्य पर बेहतर फोकस करवाने के लिए खिलाड़ियों के साथ काफी सख्ती से पेश आ रहे हैं।
एरिक के ये सख्त नियम मैनचेस्टर यूनाइटेड में बदलाव चाह रहे फैंस के लिए खुशखबरी माने जा सकते हैं।
एरिक ने खिलाड़ियों के खान-पान, फिटनेस और व्यवहार से जुड़े 5 नियम बनाए हैं।
आइए जान लेते हैं उन नियमों के बारे में…
1. टीम मीटिंग में आना जरूरी है:
चाहे कितना भी बड़ा खिलाड़ी हो, अगर वो मीटिंग या ट्रेनिंग के लिए लेट होता है तो उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाएगा।
2. शराब बैन:
मैच वाले हफ्ते में टीम का कोई भी खिलाड़ी शराब का सेवन नहीं करेगा।
3. अब किसी का पर्सनल शेफ नहीं
खिलाड़ियों की हेल्थ से जुड़े दूसरे बड़े फैसले लेते हुए एरिक ने खिलाड़ियों द्वारा पर्सनल शेफ रखने पर भी पाबंदी लगा दी है। वजह खिलाड़ियों के खान-पान के बारे में क्लब को जानकारी रहना जरूरी माना जा रहा है। इस नियम के बाद खिलाड़ी पर्सनल शेफ नहीं रख पाएंगे और उन्हें वही खाना होगा जो क्लब के शेफ बनाते हैं।
4. हर महीने बॉडी मास इंडेक्स चेक :
खिलाड़ियों की फिटनेस के बारे में क्लब को पता रहे इसके लिए हर महीने खिलाड़ी का बॉडी मास इंडेक्स भी चेक होगा।
5. एजेंट की वजाए उनसे सीधे संपर्क करें खिलाड़ी
एक अन्य नियम में एरिक ने साफ किया है कि क्लब में कोई भी समस्या होने पर किसी एजेंट की बजाय खिलाड़ी सीधा उनसे संपर्क करे। ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि क्लब से बाहर कोई विवादित खबर ना जा सके और खिलाड़ियों की एकजुटता क्लब के अंदर बनी रहे।
ऐसे ही अयाक्स को डलवाई थी जीत की आदत
एरिक के नियम भले ही सुनने में सख्त लगें पर कोच के रूप में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। मैनचेस्टर यूनाइटेड से पहले एरिक नीदरलैंड के अयाक्स क्लब से उस समय जुड़े थे, जब टीम 2019 में लगातार हार रही थी। एरिक के क्लब से जुड़ने के बाद वे जो बदलाव लेकर आए, उसके बाद टीम ने लगातार 3 घरेलू टाइटल अपने नाम किए थे।
मैनचेस्टर यूनाइटेड का परफॉर्मेंस कमजोर
मौजूदा सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग के दूसरे नंबर पर रही थी। उसने 74 अंक हासिल किए थे। टीम इस बार भी खिताब नहीं जीत सकी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.