ऑकलैंड5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम शनिवार को अपना पांचवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारत के लिए ये मुकाबला बहुत अहम होने वाला है। मिताली एंड कंपनी को सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा।
क्या मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट
भारतीय के लिए ये टूर्नामेंट मिलाजुला रहा है। टीम ने 4 में से 2 मैच जीते, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। भारत पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। सेमीफाइनल की रेस में खुद की दावेदारी को मजबूत करने के लिए टीम इंडिया के लिए जीत से बढ़कर कुछ नहीं है।
भारत ये मैच जीत जाता है, तो 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 बना रहेगा। वहीं, टीम अगर ये मैच हार जाती है, तो टीम को बचे हुए बाकी दोनों मुकाबले जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया का सामना 22 मार्च को बांग्लादेश और 28 मार्च को साउथ अफ्रीका से होना है।
विजय रथ पर सवार है कंगारू
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी कर इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। टीम ने 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। AUS को रोकना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। हेड टु हेड मैचों में कंगारूओं का पलड़ा भारत के खिलाफ मजबूत नजर आता है। दोनों टीमों के बीच 49 वनडे खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 39 और भारत ने सिर्फ 10 जीते हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों के बीच कुल 12 मैच खेले गए। इस दौरान AUS ने 9 और भारत ने केवल 3 में जीत दर्ज की। आखिरी बार 2017 के सेमीफाइनल में दोनों टीमों का आमना-सामना इस टूर्नामेंट में हुआ था, तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था।
मिताली की फॉर्म चिंता का विषय
वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान मिताली राज का बल्ला अभी तक खामोश नजर आया है। 4 पारियों में उन्होंने 11.50 की औसत के केवल 46 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 31 रन की पारी को छोड़ दिया जाए, तो बाकी तीन मैचों में उनका स्कोर 10 से भी कम रहा।
मिताली टीम की सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रन बनाना टीम के लिए बहुत जरूरी है। AUS के खिलाफ उन्होंने 33 की औसत से 1055 रन बनाए हैं।
बैटिंग नहीं कर पाई अच्छा प्रदर्शन
भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में एक यूनिट के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर पाई है। मिताली की फॉर्म के अलावा दीप्ति शर्मा के बल्ले से भी रन नहीं आए हैं। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की शानदार फॉर्म टीम के लिए अच्छा संकेत है। इन दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाए थे।
ऑस्ट्रेलिया की इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
टीम इंडिया को इस मैच में ऑलराउंडर एलिस पेरी और ओपनर रैचल हैन्स से सावधान रहना होगा। दोनों ने चार मैचों में AUS की टॉप क्लास परफॉर्मेंस किया है। पेरी तो पिछले दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहीं है। वहीं, हैन्स ने भी 92 की औसत से वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा 227 रन बनाए हैं।
सुबह 6:30 बजे शुरू होगा मुकाबला
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार (IST) सुबह 6:30 बजे शुरू होगा। टॉस 6 बजे होगा। इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ देख सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.