- Hindi News
- Sports
- Rudi Koertzen Umpire Profile | South Africa Cricket Umpire Rudi Dies In Car Accident
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका के दिग्गज अंपायर रूडी कर्टजन की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वो 73 साल के थे। वर्ल्ड क्रिकट में मशहूर रूडी गोल्फ खेलने के बाद केपटाउन से अपने घर नेल्सन मंडेला खाड़ी की ओर लौट रहे थे। कर्टजन के बेटे ने बताया कि उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
1981 में अंपायर बने थे कर्टजन
1981 से घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग शुरू करने वाले रूडी को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायर बनने का मौका 1992 में मिला था। पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच मैच में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था। रूडी ने रिकॉर्ड 209 वनडे 108 टेस्ट और 14 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की। वह स्टीव बकनर के बाद सिर्फ दूसरे अंपायर थे जिन्होंने 100 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की।
रूडी ने 108 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की थी।
कर्टजन ने आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मैदान पर उतरे थे। वहीं, IPL में उन्होंने 2011 तक अंपायरिंग की। खेल के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक ने तब कहा था कि वह सबसे लंबे प्रारूप को सबसे ज्यादा याद करेंगे। उन्होंने एक साक्षात्कार में स्काई स्पोर्ट्स को कहा था, ‘आज सुबह मैंने सोचा कि मेरा दिन अच्छा और आसान होगा। यह एक अद्भुत खेल है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा था और मैं निश्चित रूप से इसे याद करूंगा’
सहवाग ने किया भावुक ट्वीट
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कर्टजन के निधन पर ट्वीट कर उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके रूडी के साथ बहुत अच्छे संबंध थे। जब भी सहवाग तेज शॉट खेलते थे तो डांटते हुए उनसे कहते थे कि संभलकर खेलो। मैं तुम्हारी बल्लेबाजी देखना चाहता हूं। रूडी एक बार अपने बेटे के लिए क्रिकेट पैड खरीदना चाहते थे और इस मामले पर सहवाग से सलाह मांगी थी। सहवाग ने उन्हें वह पैड गिफ्ट कर दिया था और वो बहुत खुश हुए थे। सहवाग ने आगे लिखा कि वह बहुत ही सज्जन और शानदार इंसान थे। रूडी आपकी याद आएगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.