मंहगाई जारी रहेगी: TV, फ्रिज सहित लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट्स के दाम 10% तक बढ़ सकती हैं, जुलाई से ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा असर
- Hindi News
- Business
- Prices Of Products Like Laptops Including TVs, Fridges May Increase By 10%, Will Affect Customers’ Pockets From July
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
महामारी के चलते सप्लाई चेन पर बुरा असर पड़ा है। इससे कंज्युमर ड्यूरबल प्रोडक्ट्स जैसे TV, फ्रिज, AC सहित लैपटॉप की कीमतें बढ़ने की आशंका है। क्योंकि प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों कच्चा माल मंहगा मिल रहा है। साथ ही जरूरी कंपोनेंट की कमी भी हुई है। हालांकि, लॉकडाउन में रियायत मिलने से रिटेल दुकान खुलने लगीं हैं, जो ग्राहकों को भारी डिस्काउंट के साथ प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं।
2021 में अब तक कंपनियां दो बार कंज्युमर अप्लायंसेज के दाम बढ़ा चुकीं हैं, जो जुलाई में फिर से 10% बढ़ाने को तैयार हैं। इसकी कई मुख्य वजह हैं…
- माइक्रोप्रोसेर और पैनल जैसे जरूरी कंपोनेंट की कमी
- रॉ मैटेरियल और मेटल में कॉपर की कीमतों में बढ़ोतरी
- पार्ट पुर्जों पर इंपोर्ट की निर्भरता कम करने के लिए कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी
कंपनियों के साथ-साथ ग्राहकों पर भी महंगाई का भार
ज्यादातर एक्सपर्ट्स का कहना है कि वर्क फ्रॉम होम कल्चर बढ़ने और ऑनलाइन स्कूलिंग से लैपटॉप की डिमांड में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इससे कीमतें 5-7% बढ़ी है, जो आगे भी जारी रहने की आशंका है। कीमतों में जारी बढ़ोतरी पर कंपनियों का कहना है कि बढ़ती लागत का कुछ हिस्सा वो खुद उठा रही हैं और कुछ ग्राहकों पर डाल रही हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.