8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ 30 विकेट हासिल कर चुके हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन रहा। पहले दिन के तीन में से दो विकेट दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खाते में आए। एंडरसन ने रोहित शर्मा 83 और चेतेश्वर पुजारा 9 के विकेट चटकाए। दो विकेट लेने के साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
एंडरसन ने मुरलीधरन को पीछे छोड़ा
दरअसल, दो विकेट लेने के साथ ही जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। एंडरसन अभी तक लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया के खिलाफ कुल 30 विकेट हासिल कर चुके हैं। एंडरसन से पहले भारत के खिलाफ किसी एक मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम पर दर्ज था। मुरली ने कोलंबो (एसएससी) के मैदान पर 29 भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया था।
एंडरसन और मुरलीधरन के बाद तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन (26 विकेट, एडिलेड ओवल) और पाकिस्तान के इमरान खान (24 विकेट, नेशनल स्टेडियम, कराची) के नाम आते हैं।
एंडरसन ने कराई वापसी
लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई थी और कप्तान जो रूट द्वारा लिया गया यह फैसला टीम के लिए फायदेमंद नहीं रहा। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच रिकॉर्ड 126 रनों की साझेदारी देखने को मिली। यह साझेदारी आगे बढ़ रही थी, लेकिन इसी बीच इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाने का काम जेम्स एंडरसन ने किया। उन्होंने पहले रोहित की विकेट चटकाई बाद में पुजारा को भी सस्ते में पवेलियन भेज दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.