- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Jay Shah Had Said Indian Team Will Not Go To Pakistan, Rohit Said Our Focus Is On The World Cup Right Now
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह है। 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाली है। इसी बीच BCCI प्रेसिडेंट जय शाह ने कुछ दिनों पहले ये घोषणा की थी कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस अनाउंसमेंट के बाद बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच एक जंग छिड़ गई थी। अब इस मुद्दे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना बयान दिया है।
जब रोहित से इस मामले पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, ‘दोनों बोर्ड ही इस मामले पर कोई निर्णय लेंगे। इस मामले पर मैं यही कहना चाहूंगा कि अभी वर्ल्ड कप पर फोकस करते हैं, क्योंकि अभी हमारे लिए वही महत्वपूर्ण है। आगे क्या होने वाला है उसके बारे में सोचकर हम परेशान नहीं हैं। इस बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है। BCCI इस विषय पर फैसला ले लेगी। हम अभी सिर्फ कल के गेम पर ध्यान देने के बारे में सोच रहे हैं।’ रोहित ने शनिवार को मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही।
क्या है पूरा मामला?
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन और BCCI के सचिव जय शाह ने सोमवार को अगले एशिया कप को लेकर बड़ा अपडेट दिया था। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। जिसके बाद शाह ने कहा कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसलिए टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर किसी अन्य देश में शिफ्ट कर दिया जाए।
इसके बाद पाकिस्तान अपनी आदत के मुताबिक धमकी पर उतर आया है। PCB ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप के लिए टीम नहीं भेजता है तो हम अगले ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेंगे।
मामले पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि गृह मंत्रालय अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे पर फैसला करेगा। खिलाड़ियों की सिक्योरिटी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 2023 में वर्ल्ड कप भारत में होगा। इसमें पाकिस्तान समेत दुनिया की तमाम टीमें शामिल होंगी। ठाकुर ने यह बयान खेलो इंडिया यूथ गेम्स की घोषणा के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.