- Hindi News
- Sports
- Asia Cup Hockey 2023 Final Update; India Beat South Korea By 2 1
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया।
भारतीय हॉकी टीम ने जूनियर विमेंस एशिया कप के फाइनल में चार बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रच दिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर पहली बार एशिया कप की चैंपियन बनी।
वहीं इससे पहले सेमीफाइनल में जीत के साथ ही भारतीय टीम जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई कर ली थी। जूनियर वर्ल्ड कप इस साल 29 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच चिली में आयोजित किया जाएगा।
पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किए
जापान के काकामीगहारा शहर में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत और दक्षिण कोरिया पहले हाफ में बराबरी पर रहीं। दोनों टीमों ने पहले हाफ में एक-एक गोल किए। भारत के लिए पहला गोल अन्नू और दूसरा नीलम ने किया। वहीं कोरिया के लिए एकमात्र गोल पार्क सेयोन ने किया।
लीग में टॉप रही भारतीय टीम
इससे पहले भारतीय टीम ने लीग में मुकाबले में पॉइंट टेबल में टॉप में रही थी। लीग में खेले 4 मैचों में से भारत ने 3 जीते जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। भारतीय टीम ने लीग में अपने पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 22-0 से हराया।
वहीं दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से हराया। जबकि तीसरे मुकाबले में कोरिया के साथ ड्रॉ रहा। वहीं आखिरी लीग मैच में चीनी ताइपे को 11-0 से हराया।
10 टीमों ने लिया भाग
इस टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया। भारतीय टीम के साथ ही चार अन्य टीमों को उनकी वर्ल्ड रैकिंग के आधार पर अंडर -21 हॉकी टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश मिला था, जिनमें चीन, कोरिया, जापान और मलेशिया की टीमें शामिल थीं।
बाकी पांच टीमें कजाकिस्तान, हांगकांग, चीनी ताइपे, उज्बेकिस्तान और इंडोनेशिया ने पिछले साल अक्टूबर में कजाकिस्तान में आयोजित महिला जूनियर कप के जरिए इस टूर्नामेंट में क्वालिफाई किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.