बांग्लादेश-श्रीलंका टेस्ट मैच: टेस्ट में 5000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने मुशफिकुर रहीम, शतक लगाकर दिलाई बांग्लादेश को बढ़त
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Mushfiqur Rahim Became The First Bangladesh Batsman To Score 5000 Runs In Tests, Scored His Eighth Career Century
चटगांव3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चटगांव में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में मुशफिकुर रहीम ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक जड़ दिया। इसी के साथ मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए।
मुशफिकुर की 105 रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी 68 रनों की बढ़त के साथ 465/9 पर घोषित की। श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रन बनाए थे। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए थे। श्रीलंका अभी भी बांग्लादेश से 29 रन पीछे है।
मैच के तीसरे दिन शतक बनाकर रिटायर हुए तमीम इकबाल चौथे दिन की अपनी पहली गेंद पर बोल्ड
मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने 318/3 से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन अपना अर्धशतक पूरा कर चुके मुशफिकुर रहीम (53*) और लिट्टन दास (54*) दोनों ने चौथे दिन संभली शुरुआत की। लिट्टन दास 88 रन बनाकर 385 के टीम स्कोर पर रजीथा का शिकार बने। दूसरे दिन शतक बनाकर रिटायर हुए तमीम इकबाल भी इसके बाद अगली ही गेंद पर 133 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए और बांग्लादेश का स्कोर 385/5 हो गया।
मुशफिकुर रहीम ने बनाया टेस्ट करियर का आठवां शतक
आधी बांग्लादेश टीम के पवेलियन लौटने के बाद मुशफिकुर रहीम ने एक छोर संभाले रखा और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम का स्कोर 439 रन पहुंचा दिया। इसी दौरान रहीम ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक भी पूरा किया। रहीम को उनके शतक के बाद 105 के निजी स्कोर पर एंबुलदेनिया ने बोल्ड कर दिया। जब बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट पर 465 रन था, तभी उसके अंतिम बल्लेबाज शोरिफुल इस्लाम चोटिल हो गए और बांग्लादेश ने अपनी पारी घोषित कर दी।
श्रीलंका को ओर से तेज गेंदबाज रजीथा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। असीथा फर्नान्डो को 3 और सिल्वा व एंबुलदेनिया को 1-1 विकेट मिला।
स्टंप्स तक श्रीलंका का दूसरी पारी में स्कोर 39/2
पहली पारी में 68 रन से पिछड़ने वाली श्रीलंका को दूसरी पारी में ओपनर ओशाडा फर्नान्डो और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सधी शुरुआत दी। फर्नान्डो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से तजिउल इस्लाम की डायरेक्ट-हिट पर रन आउट हो गए। इसके बाद नाइटवॉचमैन लसिथ एंबुलदेनिया को भी तजिउल इस्लाम ने बोल्ड कर दिया। स्टंप्स तक श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 39 रन था और दिमुथ करुणारत्ने 18 रन बनाकर क्रीज पर थे। श्रीलंका अभी भी बांग्लादेश से 29 रन पीछे है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.