होव6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रॉयल लंदन वनडे कप में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की एक और चमकदार पारी देखने को मिली है। टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पुजारा ने रविवार को ससेक्स के लिए दूसरा शतक जमाया है। उन्होंने सरे के खिलाफ 174 रन बनाए हैं। पुजारा की इस कप्तानी पारी की बदौलत ससेक्स ने 378/6 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा किया है। टीम से टॉम क्लार्क (104) ने भी सैकड़ा जमाया है।
देखें पुजारा की सेंचुरी का वीडियो…
103 गेंदों में पूरा किया शतक
पुजारा ने अपना शतक 103 गेंदों पर पूरा किया। उसके बाद भी वे आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। अगली 28 गेंदों पर पुजारा ने 74 रन ठोके। पुजारा 131 गेंदों पर 20 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 174 रनों की कमाल की पारी खेलकर आउट हुए। यह ससेक्स के किसी भी बल्लेबाज द्वारा लिस्ट एक क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है।
एक ओवर में जड़े थे 22 रन
एक दिन पहले पुजारा ने वार्विकशायर के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी। 79 गेंदों की उस पारी के दौरान पुजारा ने एक ओवर में 22 रन जड़े थे। मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। उन्होंने वार्विकशायर के खिलाफ 73 गेंदों पर शतक जड़ा था।
काउंटी क्रिकेट में बनाए एक हजार रन
पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में भी कमाल प्रदर्शन किया है। उन्होंने ससेक्स की ओर से खेलते हुए आठ मैचों की 13 पारियों में 1094 रन बनाए हैं। इनमें 5 शतक शामिल हैं। उन्हें ससेक्स ने अपना कप्तान भी बनाया है। बता दें कि पिछले साल लगातार खराब फार्म के बाद पुजारा ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.