3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के क्वालिफायर राउंड के दूसरे मैच में नीदरलैंड ने यूएई को 3 विकेट से हरा दिया। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 112 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में नीदरलैंड ने सात विकेट खोकर एक गेंद रहते टारगेट हासिल कर लिया।
नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 23 रन मैक्स ने बनाए। उनके अलावा कोलिन ने 17 और कप्तान एडवर्ड्स ने 16 रन की नाबाद पारी खेली। यूएई के लिए जुनैद सिद्दिकी ने तीन विकेट लिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी UAE की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। UAE की टीम पावर प्ले में 31 रन ही बना सकी। UAE ने अपना पहला विकेट 33 रन पर ही खोया।
ओपनर चिराग सूरी 20 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कासिब दाउद ने ओपनर मोहम्मद वसीम के साथ पारी संभालने की कोशिश की पर वह भी 15 गेंदों पर 14 रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गए।
वहीं, UAE की ओर से सबसे ज्यादा मोहम्मद वसीम ने 47 गेंदों का सामना कर 41 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्का भी जड़ा।
19 रन के अंदर UAE ने गंवाएं 6 विकेट
UAE के मीडिल ऑर्डर भी फ्लॉप रहा था। ओपनर मोहम्मद वसीम के 91 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर नहीं खेला सका। उसके बाद UAE का विकेट लगातार गिरता गया। चौथा विकेट 99 रन पर गिरा। जवार फरीद, वृत्या अरविंद, बासिल हमीद, चुंदंगापॉयल रिजवान,अयान अफजल खान 19 रन के अंदर ही आउट हो गए।
नीदरलैंड की ओर से बास डी लीडे ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच बने जबकि फ्रेड क्लासेन ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.