दक्षिणअफ्रीका का वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शुरुआत: पहले दिन 7 विकेट पर बनाए 311 रन, मार्करम अपने 7वें शतक से चूके
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- SA Vs WI West Indies Vs South Africa 2023 2nd Test, Johannesburg, West Indies Tour Of South Africa Markram, De Zorzi Give South Africa
जोन्हसबर्ग4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एडेन मार्करम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में139 गेंदों पर 96 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच जोन्हसबर्ग में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। गुरुवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 311 रन बना लिए। हेनरिक क्लासेन 43 गेंदों में 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं ओपनर एडेन मार्करम 4 रन से अपना 7वां टेस्ट शतक जमाने से चूक गए।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और दोनों के बीच 106 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी हुई। एल्गर 54 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हो गए।
मार्करम और टोनी डी जॉर्जी के बीच 116 रन की साझेदारी
उसके बाद मार्करम और टोनी डी जॉर्जी के बीद दूसरे विकेट के लिए 164 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी हुई। मार्करम 4 रन से अपना 7वां टेस्ट शतक जमाने से चूक गए। वही टीम के स्कोर 192 रन पर आउट हो गए। उस समय उनका निजी स्कोर 139 गेंदों पर 96 रन था। वह उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके भी जड़े। उन्होंने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक बनाया।
मार्करम और टोनी डी जॉर्जी के बीद दूसरे विकेट के लिए 164 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी हुई।
जॉर्जी ने खेली टेस्ट करियर की अपनी सबसे बड़ी पारी
जॉर्जी ने अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। वह मोती की गेंद को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह वह अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने 155 गेंदों पर 85 रन बनाए। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करके टीम को बड़े स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पहले ओपनर मार्करम के साथ 116 रन की शतकीय साझेदारी की और उसके बाद कैप्टन बावुमा के साथ टीम की पारी को आगे बढ़ाया।
गुडाकेश ने वेस्टइंडीज के लिए 3 विकेट
वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने 75 रन देकर 3 विकेट लिए। इनके अलावा काइल मेयर्स ने 24 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर को 1-1 सफलता मिली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.