मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज खेल रही है। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। सीरीज का आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जा रहा है। सीरीज में टीम इंडिया को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभपंत की कमी खेली रही है। घरेलू सीरीज में भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने विवश नजर आ रहे हैं। 2021 एक जनवरी से बात करें तो ऋषभपंत ही घरेलू सीरीज में 50 से ऊपर की औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पंत कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे। उनके पैर की सर्जरी हुई है। पंत अपने स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट दे रहते हैं और फोटो, वीडियो अपलोड करते रहते हैं।
पंत ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो और वीडियो शेयर किया है। यह फोटो और वीडियो छत का है। फोटो में उनकी पैर दिख रही है और सामने चेस रखा हुआ है। उन्होंने फोटो का कैप्शन देते हुए लिखा है कि कोई अंदाजा लगाएगा कौन खेल रहा है?” वहीं वीडियो में तूफान नजर आ रहा है और वह कुछ सेकेंड के लिए नजर भी आ रहे हैं।
30 दिसंबर को हुआ था कार एक्सीडेंट
पिछले साल 30 दिसंबर को पंत का एक्सीडेंट हो गया था। वह अपनी कार से उत्तराखंड के रुड़की शहर जा रहे थे, जहां उनका परिवार रहता है, लेकिन रुड़की से पहले ही रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार में आग भी लग गई। इस दौरान पंत खुद ही कार से किसी तरह बाहर निकाले। हादसा देख जब कुछ लोग वहां पहुंचे तो पंत ने उन्हें अपना परिचय भी दिया। फिर लोगों ने उनको हॉस्पिटल पहुंचाया।
देहरादून में कुछ समय इलाज कराने के बाद BCCI ने पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई स्थित कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया। जहां BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में उनका ट्रीटमेंट शुरू हुआ।
एक्सीडेंट के बाद 16 जनवरी को पंत ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपने ठीक होने का मैसेज पोस्ट किया था। पंत ने हादसे के बाद खुद को हॉस्पिटल पहुंचाने वालों को धन्यवाद भी कहा था।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
भारत के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत हॉस्पिटल से बाहर निकल कर चलते नजर आए। उन्होंने बैसाखी के सहारे चलने के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक कदम आगे, एक कदम स्ट्रॉन्गर, एक कदम बेहतर।‘ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
टीम इंडिया क्यों बनवाती है स्पिनर फ्रेंडली पिचें
यह सैटेलाइट से ली गई चांद की तस्वीर नहीं नहीं है। यह इंदौर की वह पिच है जिस पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच हुआ। भारतीय टीम सवा दो दिन में मुकाबला हार गई और मैच के बाद ICC ने इस पिच को ‘खराब रेटिंग’ दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.