तस्वीरों में CSK Vs DC मैच का रोमांच: धोनी के लिए दुआ करतीं नजर आईं बेटी जीवा, कैप्टन कूल आउट हुए तो साक्षी ने पकड़ा सिर, पंत ने बर्थडे पर माही से मांगी घड़ी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- The Thrill Of The CSK Vs DC Match In Pictures, Sakshi Held Her Head When Dhoni Was Out, Captain Cool’s DRS Also Failed, Pant Asked Dhoni On His Birthday
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
IPL फेज-2 में सोमवार को दो विकेटकीपिंग स्टार्स महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत की टीमों के बीच भिड़ंत हुई। इसमें बाजी मारी पंत की दिल्ली कैपिटल्स और CSK को 4 विकेट से हरा दिया। धोनी के लिए इस मुकाबले में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उनकी बल्लेबाजी फ्लॉप रही। उनका DRS भी फेल हुआ। स्टंपिंग की कोशिश नाकाम रही। सबसे बड़ी बात उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स मैच हार गई। धोनी जब आउट हुए तो उनकी पत्नी साक्षी स्टैंड में काफी निराश नजर आईं। उन्होंने दुख में अपना माथा पकड़ लिया। इस मुकाबले में कई ऐसे मोमेंट नजर आए जिन्होंने दर्शकों का खूब एंटरनेमेंट किया। तस्वीरों के जरिए एक नजर उन लम्हों पर…
सबसे पहले देखिए ये तस्वीर, दरअसल 4 अक्टूबर को ऋषभ पंत का बर्थडे था और टॉस के समय धोनी की घड़ी पर पंत का दिल आ गया।पंत ने भी बिना मौका गवाए धोनी से घड़ी मांग ली, पर धोनी ने घड़ी नहीं दी।धोनी ने घड़ी तो नहीं दी पर पंत ने धोनी की झोली से मैच जरूर जीत लिया।
धोनी की CSK 20 ओवर में सिर्फ 136 रन ही बना सकी।धोनी की सुस्त बैटिंग की सोशल मीडिया में खूब ट्रोल किया गया। फोटो में देख सकते हैं सीएसके खिलाड़ी भी सुस्त नजर आए और चेन्नई 4 विकेट से मैच हार गई।
दिल्ली के खिलाफ ना तो धोनी का बल्ला चला, ना ही DRS।अपनी शानदार विकेटकीपिंग के लिए मशहूर धोनी विकेटकीपिंग में भी फेल रहे।धोनी क्रीज से 2 गज आगे निकल गए पंत को आउट नहीं कर पाए।
महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा उनकी जीत के लिए दुआ करतीं नजर आईं।
माही के आउट होने पर मायूस दिखीं पत्नी साक्षी धोनी।फैंस भी निराश नजर आए।
मैच के दौरान दिल्ली के बल्लेबाज शिखर धवन की शू लेस बांधते नजर आए चेन्नई के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा।
मैच में वापसी कर रही चेन्नई को 18वें ओवर में झटका लगा। ब्रावो की गेंद पर कृष्णप्पा गौतम ने बाउंड्री के पास हेटमायर का कैच छोड़ दिया।कैच ड्राप होने के बाद दिल्ली के फैंस खुश नजर आए तो इधर CSK के फैंस के लिए ये मूमेंट शॉकिंग रहा।
मैच दिल्ली ने 4 विकेट से जीत लिया।इस दौरान शिमरोन हेटमायर इतने खुश नजर आए कि कूद कर IPL में अपने विरोधी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के कंधों पर चढ़ गए।हेटमायर के इस अंदाज को देखकर बाकी खिलाड़ी और अंपायर भी हैरान रह गए।
बता दें ये तस्वीर पुरानी है जिसे दिल्ली-CSK के मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को बर्थडे विश करते हुए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर किया गया।ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब देखी गई।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.