टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर टीम इंडिया बनी नंबर-1: दूसरे स्थान पर पहुंची कंगारू टीम, भारत को मिला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत का फायदा
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर टीम इंडिया बनी नंबर-1: दूसरे स्थान पर पहुंची कंगारू टीम, भारत को मिला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत का फायदा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर टीम इंडिया बनी नंबर-1: दूसरे स्थान पर पहुंची कंगारू टीम, भारत को मिला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत का फायदा](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/02/1-5_1683023246.jpg)
टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 बन गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग जारी की। जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई है। भारत फिलहाल 121 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने में सफलता हासिल की थी और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराया था।
भारत को 25 मैचों में 3031 पॉइंट्स मिले हैं। उसकी रेटिंग 121 है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 23 मैचों के 2679 पॉइंट्स मिले हैं। उसे 116 रेटिंग मिली है। इस तरह भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। जबकि दक्षिण अफ्रीका चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड फिलहाल पांचवें पायदान पर है।
7 जून से खेला जाएगा WTC का फाइनल मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही देशों की टीमों को ऐलान हो चुका है। भारत रोहित शर्मा की अगुआई में फाइनल में उतरेगा।
टी-20 रैकिंग में भी टीम इंडिया टॉप पर बरकरार
ICC टी-20 रैकिंग में भी टीम इंडिया टॉप पर बरकरार है। इस लिस्ट दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है। आईसीसी T20I रैंकिंग में तीसरे नंबर न्यूजीलैंड, चौथे पर पाकिस्तान और पांचवें पर साउथ अफ्रीका अफ्रीका है।
कब अपडेट होती है टीम रैंकिंग?
ICC टीमों की रैंकिंग हर सीरीज के बाद अपडेट करता है। 28 अप्रैल को श्रीलंका-आयरलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हुई। जिसके बाद आज टेस्ट टीम रैंकिंग अपडेट हुई। 1 अक्टूबर को हर साल ICC रैंकिंग का वार्षिक अपडेट होता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.