स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MGG) पर यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। दोनों में से जो भी टीम फाइनल जीतेगी। वह दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब उठाएगी। इससे पहले पाकिस्तान ने 2009 और इंग्लैंड ने 2010 में खिताब जीता था।
इस बार के टूर्नामेंट से पहले टी-20 वर्ल्ड कप 7 बार खेला गया। इनमें वेस्टइंडीज ही एकमात्र ऐसी टीम रही, जिसने 2 बार ट्रॉफी जीती। पहले 2012 में और फिर 2016 में। खास बात यह है कि दोनों ही बार टीम के मार्लोन सैम्युल्स फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने।
7 में से 5 बार चेज करने वाली टीमों ने फाइनल जीता। केवल 2 ही बार पहले बैटिंग करने वाली टीमें फाइनल जीत पाईं। 2007 में भारत ने 5 रन और 2012 में वेस्टइंडीज ने 36 रन से फाइनल जीता था। अब तक के 7 फाइनल में फर्स्ट इनिंग्स का औसत स्कोर 148 और सेकेंड इनिंग्स का औसत स्कोर 144 रन रहा।
2007 में पहली बार टूर्नामेंट खेला गया। इसे भारत ने जीता। तब से लेकर 2021 तक हुए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल की स्टोरी आप यहां पढ़ेंगे। इस दौरान प्लेयर ऑफ द फाइनल और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कौन रहा, इसे भी आप इस खबर में जानेंगे…
2007 वर्ल्ड टी-20: भारत vs पाकिस्तान
24 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान पहले टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़े। साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 19.3 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई।
फाइनल में 3 विकेट लेने वाले भारत के इरफान पठान प्लेयर ऑफ द मैच रहे। शाहिद अफरीदी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। उन्होंने 7 मैच में 6.17 के इकोनॉमी रेट से 12 विकेट लिए। टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 91 रन भी निकले थे।
2009 वर्ल्ड टी-20 : पाकिस्तान vs श्रीलंका
21 जून को डिफेंडिंग रनर अप पाकिस्तान और श्रीलंका में फाइनल खेला गया। इंग्लैंड के लॉर्ड्स पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया।
फाइनल मुकाबले में 5 के इकोनॉमी रेट से एक विकेट और बल्ले से 54 रन की नॉट आउट पारी खेलने वाले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। टूर्नामेंट के 7 मैचों में दिलशान ने 144.75 के स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए थे।
2010 वर्ल्ड टी-20 : इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
16 मई को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में तीसरे वर्ल्ड टी-20 का फाइनल खेला गया। वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए। इंग्लैंड ने 17 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट पूरा कर लिया।
इंग्लैंड के लिए फाइनल में 49 बॉल पर 63 रन की पारी खेलने वाले ओपनर क्रैग कीस्वेटर को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। इंग्लैंड के ही केविन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। टूर्नामेंट के 6 मैचों में उन्होंने 137.78 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 62 रहा।
2012 वर्ल्ड टी-20 : वेस्ट इंडीज vs श्रीलंका
7 अक्टूबर को होम टीम श्रीलंका और वेस्टइंडीज में फाइनल खेला गया। कोलंबो के मैदान पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। 20 ओवर में टीम ने 6 विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका 18.4 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई।
फाइनल में 56 बॉल पर 78 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के मार्लोन सैम्युल्स को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। उनकी टीम सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी। लेकिन, टूर्नामेंट के 6 मैचों में उनके बल्ले से 249 रन निकले। वॉटसन ने 11 विकेट भी लिए थे।
2014 वर्ल्ड टी-20 : श्रीलंका vs भारत
6 अप्रैल को डिफेंडिंग रनर अप श्रीलंका और भारत में फाइनल खेला गया। बांग्लादेश के मीरपुर में श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा ने फाइनल में 35 बॉल पर 52 रन की नॉट आउट पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल दिया। भारत के विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। 6 मैच में विराट ने 319 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.15 का था।
2016 वर्ल्ड टी-20 : वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड
3 अप्रैल को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में फाइनल मुकाबला खेला गया। भारत के कोलकाता में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन बना लिए।
आखिरी 6 बॉल पर 19 रन की जरूरत थी। विंडीज बैटर कार्लोस ब्रैथवेट के सामने इंग्लिश बॉलर बेन स्टोक्स थे। ओवर की शुरुआती 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर ब्रैथवेट ने मैच खत्म कर दिया। इस तरह विंडीज ने दूसरी बार वर्ल्ड टी-20 का खिताब जीत लिया।
फाइनल में 66 बॉल पर 85 रन की नॉट आउट पारी खेलने वाले मार्लोन सैम्युल्स को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। भारत के विराट कोहली लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। टूर्नामेंट के 5 मैचों में विराट ने 136.50 के औसत से 273 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.77 का था।
2021 टी-20 वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड
14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फाइनल खेला गया। UAE के दुबई में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में 2 विकेट पर 173 रन बना लिए।
फाइनल में 50 बॉल पर 77 रन की नॉट आउट पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। टूर्नामेंट के 7 मैचों में वॉर्नर ने 146.70 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 48.17 का था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.