- Hindi News
- Sports
- Vihari Pant Dropped The Catch Of Bairstow; British Need 119 Runs To Win
बर्मिंघम3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को भारत-इंग्लैंड टेस्ट का पांचवां दिन है और अंग्रेज काफी मजबूत स्थिति में हैं। आखिरी दिन उन्हें जीत के लिए 119 रनों की दरकार है। उनके हाथ में सात विकेट हैं और जो रूट (72) और जॉनी बेयरस्टो (76) नाबाद हैं। वहीं, दूसरी ओर टीम इंडिया को जीत के लिए सात विकेट झटकने हैं।
पांच दिवसीय मुकाबले के दूसरे, तीसरे और चौथे दिन टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर थी। फिर सोमवार रात इंग्लैंड ने जबर्दस्त शुरुआत की। 107 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद रूट और बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। हालांकि, भारत को वापसी का मौका भी मिला, जब इंग्लैंड ने 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद भारतीय गेंदबाजों की नजर बेयरस्टो और रूट के विकेट पर थीं। बेयरस्टो को आउट करने के दो मौके भी मिले, लेकिन भारतीय फील्डर्स ने कैच टपका दिए। एक आसान कैच हनुमा विहारी ने छोड़ा, तो दूसरा कैच लेने का मौका विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास था। यदि ये कैच हो जाते तो मैच की स्थिति अलग होती। जब हनुमा ने कैच छोड़ा तब बेयरस्टो 14 रन पर खेल रहे थे।
…तो 45 साल का रिकॉर्ड टूटेगा
अगर मेजबान बल्लेबाज 119 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो ये भारत के खिलाफ चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल करने का रिकॉर्ड होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1977 में टीम इंडिया के खिलाफ 339 रन का लक्ष्य हासिल किया था। अब ऐसा लग रहा है कि ये रिकॉर्ड 45 साल बाद टूटने वाला है।
भारत ने इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया था। यह बहुत बड़ा स्कोर मना जा रहा था, लेकिन इंग्लिश टीम के टॉप आर्डर ने इस नामुमकिन स्कोर को उनकी पहुंच में ला दिया है।
जीतना है तो जल्दी लेने होंगे विकेट
यदि टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतना है तो उसने आखिरी दिन जल्दी ही एक-दो विकेट गिराने होंगे। हालांकि, बेयरस्टो-रूट के बाद भारतीय गेंदबाजों के सामने कप्तान बेन स्टोक्स को आउट करने की चुनौती भी होगी। पिछली पारी में वे 25 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.