जर्मनी-बेल्जियम वर्ल्ड कप से बाहर: अर्जेंटीना, पुर्तगाल ने किया क्वालीफाई; जानिए कौन सी टीमें भिड़ेगी राउंड ऑफ 16 में
- Hindi News
- Sports
- Argentina, Portugal Qualify; Know Which Teams Will Compete In Round Of 16
स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप के सभी मुकाबले खत्म हो चुके है। इसी के साथ 16 टीमों ने प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और 16 टीमों का सफर खत्म हो गया है। इस वर्ल्ड कप में अब तक कई उलटफेर देखने को मिले है, जिसमें अर्जेंटीना की सऊदी अरब के खिलाफ हार भी शामिल है। साथ में इस साल बेल्जियम को गोल्डन जनरेशन और जर्मनी की स्टार्स से भरी टीम क्वालीफाई करने में नाकाम रही।
इस स्टोरी में हम जानेंगे की राउंड ऑफ 16 मुकाबले में कौन सी टीम किस से भिड़ेंगी
आइए पहले नजर डालते है सभी ग्रुप की पॉइंट्स टेबल पर…
क्या है प्री क्वार्टर फाइनल?
प्री क्वार्टर फाइनल यानी राउंड ऑफ 16 में 16 टीमों के बीच आपस में नाॅकआउट मुकाबले होंगे। इसमें हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें आएंगी। जो जीतेगा वह क्वार्टर फाइनल के लिए आगे जाएगा।
प्री क्वार्टर फाइनल में किस का किस से मुकाबला
नीदरलैंड Vs अमेरिका
नीदरलैंड का मुकाबला अमेरिका से होगा। नीदरलैंड ने 7 पॉइंट के साथ ग्रुप A में टॉप फिनिश किया है। टीम ने दो मैच जीते और 1 ड्रॉ किया है। इसके साथ ही अब तक इस वर्ल्ड कप में उसे एक भी हार नहीं मिली। दूसरी ओर अमरीका की टीम इस बार टॉप फॉर्म में दिख रही है। टीम ने ग्रुप B में 5 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर फिनिश किया। उन्होंने 1 मैच जीता और 2 ड्रॉ किए। टीम ने एक भी मैच नहीं हारा। यह देखने दिलचस्प होगा की दोनों में से कौन सी टीम आगे जाएगी।
अर्जेंटीना Vs ऑस्ट्रेलिया
अर्जेंटीना ने सऊदी अरब के खिलाफ पहले मैच हारने के बाद शानदार कमबैक किया। उसनने ग्रुप के 3 में से 2 मैच जीते। पहले मेक्सिको और फिर पोलैंड को हराया और फिर ग्रुप में टॉप किया। ऑस्ट्रेलिया 2006 के बाद पहली बार राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई हुआ है। टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अपने दो मैच जीता और 6 पॉइंट्स के साथ अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया है।
जापान Vs क्रोएशिया
जापान ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में स्पेन को हराया और ग्रुप E में टॉप किया। ग्रुप की 2 बड़ी टीम, स्पेन और जर्मनी को जापान ने हरा कर अब दिया है कि वे इस वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर कर सकते है। दूसरी ओर 2018 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट क्रोएशिया 1 मैच जीत कर और 2 मैच ड्रॉ कर के क्वालीफाई हुआ। यह देखना रोमांचक होगा कि क्या इस बार भी क्रोएशिया आगे तक जा पाएगा।
इंग्लैंड Vs सेनेगल
इंग्लैंड ने ईरान को अपने पहले मैच में 6-2 से हराकर बता दिया के वे वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार क्यों है। हालांकि टीम ने अमेरिका के खिलाफ अपने दूसरे मैच में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई। उसे ड्रा से ही संतुष्ट होना पड़ा। टीम में स्टार स्ट्राइकर हैरी केन है, लेकिन वे अपने फॉर्म में नजर नहीं आ रहा है। हालांकि उन्होंने अब तक 3 असिस्ट किये है पर वे गोल स्कोर करने में नाकाम रहे है। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के यौनद प्लेयर्स ने अपना जलवा बिखेरा है। मार्कस रेश्फोर्ड, बुकायों साका, फील ज्यूड बेल्लिन्ग्हम ने टीम के लिए स्कोर किया है।
सेनेगल को देखा जाए तो वर्ल्ड कप से पहले टीम इ कॉन्फिडेंस की कमी दिख रही थी। टीम के स्टार प्लेयर और कप्तान सादियो माने टूर्नामेंट से ठीक पहले चोटिल हो गए। सेनेगल पाना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ हारा, लेकिन उसके उसने अपने दोनों मैच जीते और राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। उसमे मेजबान कतर को 3-1 से और इक्वाडोर को 2-1 से हराया। टीम में कॉन्फिडेंस और टीम वर्क देखने को मिला है। इंग्लैंड और सेनेगल के बीच प्रीक्वार्टर फाइनल का मुकाबला टक्कर का होगा।
फ्रांस Vs पोलैंड
फ्रांस इस वर्ल्ड कप में अच्छे फॉर्म में नजर आ रही है। फ्रांस अपने पहले दो मैच जीत कर प्रीक्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुका था। इसके बाद ट्यूनीशिया के खिलाफ अपने आखिरी मैच में मैनेजर ने टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को रेस्ट दिया। इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। आखिरी मैच में फ्रांस ट्यूनीशिया के खिलाफ 1-0 से हारा। हालांकि इस मैच के कारण टीम मैनेजमेंट को अपने प्लेयर्स और कॉम्बिनेशन समझ आ गए है और वह पोलैंड को अपने अगले मैच में चुनौती देगा।
दूसरी ओर पोलैंड के क्वालिफिकेशन में लक फैक्टर रहा, क्योंकि मेक्सिको के भी पोलैंड जितने ही अंक थे। लेकिन, 1 गोल के डिफरेंस होने के कारण वह क्वालिफाई हो गया।
मोरक्को Vs स्पेन
इस वर्ल्ड कप में मोरक्को ने अभी को चौकाया है। उसने पहला क्रोएशिया के खिलाफ ड्रा खेला और फिर बेल्जियम और कनाडा को हराया। इसके साथ ही ग्रुप E में उसमे 7 पॉइंट्स के साथ टॉप पर क्वालीफाई किया। यह देखना दिलचस्प होगा की मोरक्को स्पेन के खिलाफ कैसे जीतेगा।
दूसरी ओर स्पेन ने पहले मैच से अपने दावेदारी साबित की है। स्पेन ने कोस्टा रिका को अपने पहले मैच में 7-0 से हराया था। टीम के मैनेजर लुईस एनरिके ने आपने प्लेयर्स को सही समय पर यूज किया है। स्पेन के फॉरवर्ड प्लेयर एल्वारो मोराता इस समय वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर है। उन्होंने टीम के लिए 3 गोल किए है। साथ ही गवि और पेड्री की यंग मिडफील्ड ड्यूओ प्लेयर्स को छकाने में कमी नहीं छोड़ते।
स्पेन अपने पहला मैच कोस्टा रिका के खिलाफ 7-0 से जीता। लेकिन जर्मनी के खिलाफ ड्रॉ और जापान के खिलाफ 2-1 से हार की वजह से स्पेन ग्रुप E में दूसरे नंबर पर आया है। ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.