- Hindi News
- Business
- Railways Gave Order To Make Axle To Chinese Company, Expert Said A Bit Surprised By The Decision
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
चीनी सरकार से सीधा संबंध रखने वाली हॉन्गकॉन्ग की कंपनी TZ (तैजहॉन्ग) को इंडियन रेलवे ने एक्सल की सप्लाई के लिए टेंडर दिया है। ये टेंडर 245 करोड़ रुपए का है। ये कंपनी रेलवे को माल ढुलाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वैगनों के लिए 30,000 एक्सल की आपूर्ति करेगी। रेलवे ने पहले पहियों की आपूर्ति के लिए टीजेड को टेंडर दिया था।
विदेशी कंपनी को एक्सल के ऑर्डर से थोड़ी हैरानी
इस सेक्टर पर नजर रखने वाले एक एक्सपर्ट ने कहा, ‘भारत के पास पहिए बनाने की पर्याप्त क्षमता नहीं है, लेकिन एक्सल मैन्युफैक्चरिंग एक ऐसी चीज है, जिसे लेकर भारत काफी कंफर्टेबल है। ऐसे में किसी चीनी कंपनी को इसका ऑर्डर देना थोड़ा हैरान करता है।’ ऐसा हो सकता है कि रेलवे ने इस साल अधिक मांग की प्रत्याशा में भारत के बाहर से एक्सल मंगवाने का फैसला किया, जिसे घरेलू सप्लायर पूरा करने में सक्षम न हो।
चीन में फैक्ट्री होगी एक्सल की मैन्युफैक्चरिंग
एक्सल की मैन्युफैक्चरिंग ताइयुआन हेवी इंडस्ट्री रेलवे ट्रांजिट इक्विपमेंट कंपनी लिमिटेड में की जाएगी जो चीन के ताइयुआन सिटी, शांक्सी की डियानजी स्ट्रीट में है। TZ हॉन्गकॉन्ग इंटरनेशनल लिमिटेड ताइयुआन हेवी मशीनरी ग्रुप की इंटरनेशनल ट्रेडिंग आर्म है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह एक राज्य के स्वामित्व वाली एंटरप्राइज है और इसका चीनी सरकार से सीधा संबंध है।
2020 से भारतीय कंपनियों को मिल रहे ऑर्डर
अक्टूबर 2020 से, मेटल एंड स्टील फैक्ट्री (ईशापुर), मिश्र धातु निगम लिमिटेड (हैदराबाद), सौरभ मेटल्स प्रा. लिमिटेड (भोपाल) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया जैसी घरेलू कंपनियों को एक्सल की आपूर्ति के लिए टेंडर दिए गए हैं। चीन की सीआरआरसी यांग्त्ज़ी टोंगलिंग कंपनी लिमिटेड आखिरी विदेशी कंपनी थी जिसे भारतीय रेलवे को 6,000 एक्सल की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिया गया था। मई 2020 में ये ऑर्डर दिया गया था।
इस साल TZ को दिया गया तीसरा टेंडर
नया एक्सल टेंडर चालू वित्त वर्ष में TZ को दिया गया तीसरा टेंडर है। भारतीय रेलवे को पहियों की आपूर्ति के लिए दो टेंडर पहले ही दिए जा चुके हैं। इनमें LHB कोचों के लिए 39,000 पहियों की आपूर्ति का एक ऑर्डर है। TZ को दिया गया एक अन्य टेंडर WAG9 लोकोमोटिव के लिए 17,500 पहियों और ट्रेन-18 या वंदे भारत ट्रेनों के लिए 8,166 पहियों की आपूर्ति के लिए है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.