गायकवाड का विजय हजारे में 12वां शतक: सौराष्ट्र के खिलाफ फाइनल में 108 रन की पारी खेली, महाराष्ट्र फिर भी मुश्किल में
पुणे10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विजय हजारे ट्रॉफी सीजन 2022-23 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड के शतक की बदौलत महाराष्ट्र ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 248 रन बनाए। जवाब में सौराष्ट्र ने 25 ओवर में बिना विकेट खोए 119 रन बना लिए हैं।
गायकवाड ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 108 रन बनाए। हालांकि, महाराष्ट्र की ओर से कोई दूसरा बल्लेबाज हाफ सेंचुरी भी नहीं जमा सका। 37 रन बनाने वाले अजीम काजी दूसरे टॉप स्कोरर रहे। विजय हजारे ट्रॉफी में यह गायकवाड का अब तक का 12वां शतक है। वे इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने रॉबिन उथप्पा और अंकित बावने का रिकॉर्ड तोड़ा है। उथप्पा और बावने ने इस टूर्नामेंट में 11-11 शतक जमाए हैं।
पिछली पांच पारियों में चौथा शतक
गायकवाड ने इस सीजन में 5 मैचों में 220 की औसत से 660 रन बनाए। इसमें चार शतक शामिल हैं। उन्होंने सीजन के अपने पहले मैच में रेलवे के खिलाफ नाबाद 124 रन की पारी खेली। उसके बाद बंगाल के के खिलाफ 40 रन बनाए। यूपी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में नाबाद 220 रन बनाए। सेमीफाइनल में गायकवाड ने असम के खिलाफ 168 रन की पारी खेली। अब फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ 108 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 9 टी-20 खेल चुके
गायकवाड अब तक 1 वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 1 वनडे में 19 रन बनाए हैं। जबकि 9 टी-20 मैचों में 16.87 की औसत से 135 रन बनाए हैं।
फाइनल में चिराग जानी की हैट्रिक
फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के चिराग जानी ने 10 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने एक ओवर में सौरभ नवाले, राजवर्धन हेंगेरकर और विक्की ओस्तवाल को लगातार 3 गेंदों पर आउट कर हैट्रिक पूरी की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.