Quick News Bit

खाड़ी देशों का पहला वर्ल्ड फेयर: दुबई एक्सपो 2020 का ऑफिशियल थीम सॉन्ग जारी, इंडियन पवेलियन में दिखेंगे इकोनॉमी के 27 वर्टिकल

0
  • Hindi News
  • Business
  • Dubai Expo 2020’s Official Theme Song ‘This Is Our Time’ Released, Indian Pavilion Will See Opportunities In 27 Verticals Of The Economy

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

खाड़ी देशों का पहला वर्ल्ड फेयर ‘एक्सपो 2020 दुबई’ के शुरू होने में 10 दिन से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे एक्सपो का ऑफिशियल थीम सॉन्ग ‘दिस इज आवर टाइम’ आज जारी किया गया। सालभर की देरी से हो रहे इस व्यापार मेले में 191 देशों के लगभग 200 एग्जिबिटर्स शामिल हो रहे हैं। 4.3 वर्ग किलोमीटर वाली एक्सपो की साइट को तैयार करने में 6.8 अरब डॉलर लगे हैं।

‘एक्सपो 2020 दुबई’ का ऑफिशियल थीम सॉन्ग ‘दिस इज आवर टाइम’

‘लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु’ के सिद्धातों पर आधारित भारत का पवेलियन

जहां तक भारत की बात है तो इसका चार मंजिला पवेलियन ऑप्युर्निटी डिस्ट्रिक्ट में बना है, जो ‘लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु’ के सिद्धांतों पर आधारित है। यानी सभी प्राणियों का भला हो, सब को शान्ति मिले।भारत के पवेलियन का थीम ‘स्पष्टता, अवसर और प्रगति’ है। इसके तहत पवेलियन में 11 प्राइमरी थीम पर फोकस किया जाएगा।

पवेलियन में कृषि, ऑटोमोबाइल, जेम्स एंड ज्वैलरी, IT, रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर

इंडिया के पवेलियन में 28 सेक्टर हैं- कृषि, ऑटोमोबाइल, आयुष, कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग, शिक्षा, ऊर्जा, मनोरंजन, पर्यावरण, वित्तीय सेवा, फूड प्रोसेसिंग और डेयरी, जेम्स एंड ज्वैलरी, हस्तकला, स्वास्थ्य, IT, चमड़ा, लॉजिस्टिक्स, पेट्रोकेमिकल, फार्मा, पोर्ट, रिन्यूएबल एनर्जी, कौशल, अंतरिक्ष, स्टील और मेटल, चाय, कॉफी और मसाले, टेलीकॉम, कपड़ा और पर्यटन।

जलवायु और जैव-विविधता सहित भारत के पवेलियन के 11 प्राइमरी थीम

भारत के पवेलियन के 11 प्राइमरी थीम ये हैं: जलवायु और जैव-विविधता, शहरी और ग्रामीण विकास, सहिष्णुता और समावेशीकरण, स्वर्ण जयंती, ज्ञान और शिक्षा, ट्रैवल और कनेक्टिविटी, वैश्विक लक्ष्य, स्वास्थ्य, कृषि और आजीविका के अलावा जल।

36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कला, संस्कृति, साहित्य, सिनेमा और पकवान

8,750 वर्ग मीटर में फैले पवेलियन में देश के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कला, संस्कृति, साहित्य, सिनेमा और पकवान का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम और इकोनॉमी के 27 वर्टिकल में मौकों के बारे में बताया जाएगा। यहां 182 दिनों में 150 बड़े सांस्कृतिक और कारोबारी कार्यक्रमों के अलावा 26 बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों का आयोजन होगा।

आयुर्वेद, अंतरिक्ष, योग और तेजी से बढ़ती इकोनामी की क्षमता दिखेगी

अत्याधुनिक पवेलियन में आयुर्वेद, अंतरिक्ष, योग और तेजी से बढ़ती ढाई लाख करोड़ डॉलर की इकोनामी की क्षमता से दुनिया को परिचित कराया जाएगा। पवेलियन में भारत के भूत, वर्तमान और भविष्य को डिजिटल माध्यम से देखा जा सकेगा। यहां रोज होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एम्फीथिएटर होगा। एक मूवी हॉल होगा जहां फिल्म शो चलेंगे और रेस्तरां में भारतीय पकवानों का मजा लिया जा सकेगा।

ग्लोबल एक्सपो के इतिहास में पहली बार, हर देश का अलग पवेलियन

यहां चार तरह के पवेलियन हैं- 1. देशों का पवेलियन- ग्लोबल एक्सपो के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक्सपो में हर देश का अलग पवेलियन बनाया गया है। 2. पार्टनर पवेलियन- इसमें एक्सपो के पार्टनर इनोवेशन और वर्ल्ड क्लास एक्सपर्टाइज का प्रदर्शन करेंगे। 3. संगठनों का पवेलियन- यहां दिखेगा कि किस तरह इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन वैश्विक चुनौतियों से निपटने में जुटे है। 4. स्पेशल पवेलियन- ये एक्सपो के थीम बेस्ट अपने पवेलियन हैं।

एक्सपो 2020 दुबई ‘कनेक्टिंग माइंड्स एंड क्रिएटिंग द फ्यूचर’ थीम पर आधारित

दुबई प्रशासन चाहता है कि ‘कनेक्टिंग माइंड्स एंड क्रिएटिंग द फ्यूचर’ थीम पर आधारित एक्सपो में कला, प्रौद्योगिकी और स्थापत्य कला के कौशल की प्रदर्शनी हो। यहां सभी देशों के प्रतिनिधि यहां जलवायु परिवर्तन, संघर्ष और आर्थिक तरक्की से जुड़े मामले सुलझाएं। लेकिन इसका सबसे बड़ा रोल व्यापार के लिए मंच मुहैया कराना होगा।

विजिटर्स के लिए 60 से ज्यादा डेली शो, 200 से ज्यादा रेस्तरां

एक्सपो साइट पर विजिटर्स के मनोरंजन के लिए 60 से ज्यादा डेली शो होंगे। पेट पूजा के लिए 200 से ज्यादा रेस्तरां बनाए गए हैं। यहां 191 देशों के 200 से ज्यादा पवेलियन बने हैं। एक्सपो में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आने की इजाजत होगी लेकिन उन्हें कोरोना का वैक्सीन का लगा होना या उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव होना जरूरी है।

ढाई करोड़ विजिटर्स का अनुमान, जो UAE की आबादी के दोगुने से भी ज्यादा होंगे

आठ साल पहले जब दुबई को इटली के मिलान एक्सपो 2015 के बाद वर्ल्ड फेयर एक्सपो के लिए चुना गया था, तब यह साइट रेगिस्तान थी। एक्सपो में ढाई करोड़ विजिटर्स के आने का अनुमान है, जो संयुक्त अरब अमीरात की आबादी के दोगुने से भी ज्यादा होंगे। कोविड शुरू होने से पहले कंसल्टेंसी फर्म EY ने कहा था कि दुबई एक्सपो से छह महीने में UAE की GDP में लगभग 1.5% का कंट्रिब्यूशन आ सकता है।

खबरें और भी हैं…

For all the latest Business News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsBit.us is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave a comment