स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोहली की यह फोटो 9 जुलाई 2019 की है। जब वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हाल मिली थी। मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा से चर्चा करते कोहली।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि जब मैं कप्तान था तो मैंने कई गलतियां कीं, लेकिन एक बात मैं जानता हूं कि मैंने कभी भी अपने स्वार्थ के लिए कुछ नहीं किया। मेरा टारगेट टीम को आगे ले जाना था।’
कोहली ने डिज्नी + हॉटस्टार के शो ‘लेट देयर बी स्पोर्ट’ के एक एपिसोड में आगे कहा, ‘मैं कह सकता हूं जैसे आप आउट होने पर गलतियां करते हैं यह एक विफलता है। असफलताएं थी लेकिन मेरा इरादा गलत नहीं था। जब तक आप सही जगह पर हैं आप गलतियां करेंगे। लेकिन जब आप उससे सीख लेंगे तो आप चमकना शुरू कर देंगे।’
कोहली ने साल 2022 में छोड़ दी थी कप्तानी
कोहली ने एमएस धोनी के बाद टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। कोहली को बतौर कप्तान काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।
हालांकि, टीम इंडिया कोहली की कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में उनके ही घर में मात दी थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भी कोहली ने कप्तानी की, उस दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। विराट को वनडे फॉर्मेट में कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया। उसके बाद कोहली ने साल 2022 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी थी।
मौजूदा सीजन में कोहली ने 11 मैचों में 420 रन बनाए
कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का हिस्सा हैं। कोहली ने IPL 2021 में RCB के कप्तान के रूप में इस्तीफा दिया था। मौजूदा सीजन में कोहली ने 11 मैचों में 42.00 की औसत से 420 रन बनाए हैं। IPL 2023 में उनका स्ट्राइक रेट 133.76 का है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.