मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महेंद्र सिंह धोनी को हमेशा अपने शांत स्वभाव के लिए जाना जाता रहा है। IPL 2022 में पहली बार कप्तानी करते हुए माही के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह गुस्से से आगबबूला हो उठे। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आखिरी ओवर का दिखा प्रेसर
8 मुकाबलों में चेन्नई के बुरे प्रदर्शन के बाद जडेजा ने माही को कप्तानी सौंप दी। ऐसे में जरूरी था कि धोनी टीम को टूर्नामेंट की तीसरी दर्ज करवाते हुए उसे प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखें। चेन्नई ने पहले खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की। परिणाम यह हुआ कि हैदराबाद को जीतने के लिए 202 रनों का टारगेट मिला।
लास्ट ओवर में सनराइजर्स को जीत के लिए 38 रनों की आवश्यकता थी। सामने कैरेबियाई हार्ड हिटर निकोलस पूरन मौजूद थे जो बड़ा शॉट खेलने की फिराक में थे। पर 6 गेंद पर 38 रन हासिल करने के लिए वाइड और नो-बॉल की दरकार थी। ऐसे में धोनी ने ऑफ साइड की फील्ड को पूरी तरह पैक कर दिया।
फील्ड के हिसाब से गेंदबाजी न करने पर फूटा गुस्सा
मुकेश चौधरी ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का खाया। दूसरी गेंद पर चौका लगा। तीसरी गेंद डॉट बॉल हो गई। चौथी गेंद मुकेश ने बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन के पैरों की तरफ डाली, जिसे वाइड करार दिया गया। धोनी ने इस गेंद को पकड़ तो लिया लेकिन वह नाराज हो गए।
इसके बाद धोनी ने अपने हाथ से ऑफ स्टंप की तरफ इशारा किया और बताया कि अगर फील्डर वहां रखे हुए हैं, तो लेग साइड पर बॉलिंग क्यों कर रहे हो?
इसके बाद गुस्से से अपने दस्ताने उतारते हुए धोनी ने मुकेश से कहा कि अपने दिमाग का इस्तेमाल करो। उन्होंने इशारों से फिर यही बात दोहराई कि फील्डर ऑफ स्टंप पर है तो गेंदबाजी भी वहीं करो। इस सबके बाद माही ने मुकेश को स्टंप की लाइन में गेंदबाजी करने की सलाह दी।
कप्तानी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी लगातार गेंदबाजों को फील्ड के अनुरूप गेंदबाजी के लिए कहते नजर आए।
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने जीता मैच
IPL 2022 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया। SRH के सामने 203 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 189/6 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला गंवा बैठी। निकोलस पूरन नाबाद (64) टॉप स्कोरर रहे। CSK की ओर से मुकेश चौधरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
आधे सीजन की नाकामी के बाद एक बार फिर से CSK धोनी की कप्तानी में शानदार जीत दर्ज की। चेन्नई की 9 मैचों में ये तीसरी जीत है। टीम को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, SRH की 9 मैचों में ये चौथी हार है।
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन का स्कोर बनाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 99 रन बनाए, वहीं कॉनवे ने नाबाद 85 रन बनाए। SRH की ओर से टी नटराजन ने 2 विकेट अपने नाम किए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.