वाराणसीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अस्सी घाट पर लावारिस बैग मिलने की सूचना पाकर पुलिस पहुंची। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के आने का इंतजार नहीं किया और लापरवाह तरीके से बैग की तलाशी लेना शुरू कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से 24 घंटे पहले रविवार को अस्सी घाट पर काले रंग का लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। घाट पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची अस्सी चौकी की पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के आए बगैर ही लापरवाह तरीके से बैग की तलाशी ली तो उससे डायरी और कपड़ा बरामद हुआ। डायरी और कपड़ों से पता लगा कि बैग बैजनत्था निवासी राजेश गौतम के इंटर पास बेटे धम्मकीर्ति गौतम का है।
धम्मकीर्ति बीती 22 अक्टूबर से घर से गायब है। उसका बैग अस्सी घाट स्थित टेबल पर कब और किसने रखा और वह कहां है, इसके लिए पुलिस अस्सी घाट और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
अस्सी घाट स्थित टेबल पर काले रंग का लावारिस बैग ऐसे ही रखा हुआ था।
बैग को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें
अस्सी घाट स्थित एक टेबल पर मिले लावारिस बैग को लेकर लोगों के मुंह से अलग-अलग बातें सुनने को मिलीं। किसी का कहना था कि बैग सुबह से ही टेबल पर रखा हुआ था। पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन कोई नहीं आया। वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि उन्होंने बैग को दोपहर के समय से देखा था। उधर, धम्मकीर्ति के पिता राजेश ने बताया कि उनके बेटे ने 22 अक्टूबर को कहा था कि वह लखनऊ जा रहा है। इसके बाद से उसका पता नहीं लगा और वह लोग भी उसकी खोजबीन ही कर रहे थे कि तब तक उसका बैग अस्सी घाट पर मिलने की सूचना पुलिस से मिली।
बीएचयू के आयुर्वेद विभाग में कार्यरत राजेश गौतम ने बताया कि धम्मकीर्ति दुर्गाकुंड स्थित एक कोचिंग सेंटर से आईआईटी की तैयारी कर रहा था। इस संबंध में इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर मातहत अफसरों को वर्चुअल बैठक में निर्देश देते हुए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश।
हाई अलर्ट मोड पर जिले की पुलिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने रविवार को मातहत अफसरों के साथ वर्चुअल बैठक की। कहा कि शहर से गांवों की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर सोमवार शाम तक निरंतर चेकिंग जारी रहे। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने में थाना और चौकी प्रभारी कोई कोर कसर न छोड़ें। कमिश्नरेट की पुलिस वाराणसी ग्रामीण पुलिस के साथ बेहतर तरीके से समन्वय बनाकर सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक न होने दे।
उधर, एसपी ग्रामीण अमित वर्मा की निगरानी में मेहदीगंज और उसके इर्दगिर्द के गांव छावनी में तब्दील हो गए हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से दो टूक कहा है कि किसी के भी घर में सोमवार तक कोई बाहरी व्यक्ति अनावश्यक नहीं आएगा। रिंग रोड और वाराणसी से प्रयागराज नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
वहीं, इससे पहले रविवार की दोपहर प्रधानमंत्री की डमी फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल हुआ और सेना के हेलीकाप्टरों ने बाबतपुर एयरपोर्ट से मेहदीगंज स्थित हेलीपैड जाकर टच एंड गो का रिहर्सल किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में एसपीजी, एनएसजी कमांडो और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अलावा 15 आईपीएस के नेतृत्व में 10 हजार से ज्यादा पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.