काम की बात: आधार में बिना किसी डॉक्यूमेंट के अपडेट करा सकते हैं मोबाइल नंबर, यहां जानें इसकी पूरी प्रोसेस
- Hindi News
- Business
- Mobile Number Can Be Updated In Aadhaar Without Any Document, Know Its Complete Process Here
नई दिल्ली18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आधार कार्ड से आपके मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है। अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है और इसे आधार में अपडेट नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करा लें। मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं देने या दिखाने होते। हम आपको आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने की प्रोसेस बता रहे हैं।
ये है पूरी प्रोसेस
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं।
- यहां आपको फोन नंबर लिंक कराने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा।
- इस फॉर्म को ‘Aadhaar करेक्शन फॉर्म’ कहते हैं। इसमें अपनी सही जानकारी भरें।
- अब 25 रुपए की फीस के साथ फिल किया हुआ फॉर्म जमा करा दें।
- इसके बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी। इस स्लिप में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगा।
- इस रिक्वेस्ट नंबर से आप यह चेक कर सकते हैं कि नया फोन नंबर आपके आधार से लिंक हुआ है या नहीं।
- तीन महीने में आपका आधार नए मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया जाएगा।
- जब आपका आधार नए मोबाइल नंबर से लिंक हो जाएगा और उसी नंबर पर OTP आएगा।
- उस OTP का इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप आधार से नया मोबाइल नंबर लिंक करने का स्टेट्स UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी जान सकते हैं।
- आप UADAI की साइट पर जाकर आधार कहां है, इसकी जानकारी ले सकते हैं।
क्यों है मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी?
देश में ज्यादातर सरकारी योजनाओं को आधार से जोड़ा गया है। इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए जब भी आप आधार नंबर का इस्तेमाल वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर इसके लिए ओटीपी भेजा जाता है।
यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड या ईमेल आईडी पर ही भेजा जाता है। ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो ये ओटीपी आपके पुराने नंबर पर ही आएगा। और फिर आप ओटीपी प्रक्रिया को नहीं पूरा कर सकेंगे। इससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.