लीड्स4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दूसरे दिन पैट कमिंस को 2 विकेट मिले।
इंग्लैंड के लीड्स में एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 68/3 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। लंच तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खो कर 142 रन बना लिए है। कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर है।
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत में खोए 4 विकेट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दिन की शुरुआत में ही 4 विकेट खो दिए। इंग्लैंड ने 68/3 के आगे खेलना शुरू किया। 19 रन बना कर आउट हुए। वहीं, जॉनी बेयरस्टो स्टार की गेंद का शिकार बने। ऑलराउंडर मोईन अली ऑस्ट्रियाई पेसर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। बेन स्टोक्स एक छोर पर बने हुए है। लंच से ठीक पहल क्रिस वोक्स भी 10 रन बना कर पवेलियन लौटे।
कमिंस ने लिए चार विकेट
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को कुल चार विकेट मिले। इसमें से दो पहले दिन आए थे। वहीं, मिचेल स्टार्क को 2 और मिचेल मार्श को 1 विकेट मिला।
देखें पहले दिन का खेल…
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह फेल रहा। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने उतरे। वॉर्नर टेस्ट करियर में 16वीं बार स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हुए। ऑफ स्टंप के बाहर आउट स्विंगर बॉल पर वार्नर सेकेंड स्लिप में जैक क्रॉले को कैच थमा बैठे। उन्होंने 4 रन बनाए।
उस्मान ख्वाजा 13 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरे टेस्ट में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ 22 रन बना कर आउट हुए। वहीं मार्नस लाबुशेन 21 रन बना कर क्रिस वोक्स का शिकार हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट 25 ओवर के अंदर ही गिर गए।
उस्मान ख्वाजा 13 रन पर मार्क वुड की बॉल पर बोल्ड हो गए।
मार्श ने लगाया शतक
शुरुआती ओवरों में विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने संभाला। दोनों ने 115 रन की साझेदारी की। हेड 39 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी 8 रन ही बनाकर पवैलियन लौट गए।
मिचेल मार्श ने 118 रन की पारी खेली। उनके अलावा मिचेल स्टार्क 2, कप्तान पैट कमिंस 0 और टाॅड मर्फी 13 रन बना कर आउट हुए। स्काॅट बोलैंड 0 रन के स्कोर पर नाबाद रहे।
मार्क वुड ने 5 विकेट लिए
इंग्लैंड से मार्क वुड का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वुड ने 5 विकेट लिए। वहीं, क्रिस वोक्स को 3 और स्टुअर्ट ब्रॉड को 2 विकेट मिले।
इंग्लैंड की पारी लडखड़ाई
पहले दिन ही इंग्लैंड ने अपनी पारी शुरू कर दी। ओपनिंग करने उतरे बेन डकेट 2 रन और जैक क्राॅले 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 24 वर्षीय हैरी ब्रूक भी 3 रन ही बना सके और कमिंस का शिकार हो गए। जो रूट 19 और जाॅनी बेयरस्टो 1 रन बना कर नॉटआउट लौटे। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस ने 2 और मिचेल मार्श ने 1 विकेट लिया।
प्लेइंग-11 में इंग्लैंड ने किए तीन बदलाव
मेजबान टीम ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को लिया गया। क्रिस वोक्स की भी टीम में वापसी हुई, जबकि चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाने वाले मोईन अली ने तीसरे टेस्ट में वापसी की।
ऑस्ट्रेलिया में लायन की जगह टॉड मर्फी
ऑस्ट्रेलिया में स्टार स्पिनर नाथन लायन की जगह यंग खिलाड़ी टॉड मर्फी ने ली। लायन दूसरे ऐशेज टेस्ट में चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए। वहीं, कैमरन ग्रीन भी तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए, उनकी जगह मिचेल मार्श को लिया गया। जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉले, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिंसन, मोईन अली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.