नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एपल अपने एम्प्लॉई के लिए अब वर्क फ्रॉम होम खत्म करने वाली है। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 मार्च से सभी एम्प्लॉई को ऑफिस आना होगा। कोविड-19 माहामारी की वजह से पिछले दो साल से सभी एम्प्लॉई के लिए वर्क फ्रॉम होम चल रहा था। हालांकि, अब इस महामारी का इफेक्ट लगभग खत्म हो गया है।
कोविड महामारी से लोगों को मौत के मामले लगभग खत्म हो चुके हैं। इस वजह से कंपनी अपने कैलिफोर्निया स्थित ऑफिस को खोलने का मन बना चुकी है। अमेरिका में पिछले कुछ दिनों में महामारी से मरने वालों की संख्या शून्य रही है। इससे पहले गूगल भी 4 अप्रैल से सभी एम्प्लॉई के लिए ऑफिस आने का फरमान जारी कर चुकी है।
2021 के आखिर में ऑफिस खोलने की थी प्लानिंग
अब कोविड इफेक्ट खत्म होने की वजह से एपल दुनियाभर में अपने स्टोर्स को भी ओपन करेगी। एपल ने पिछले साल के आखिर में ऑफिस खोलने का प्लान किया था, लेकिन कोविड के फिर से बढ़े मामलों के चलते उसने अपना फैसला वापस ले लिया।
कोविड के दौरान कंपनी की रिकॉर्ड कमाई
एपल ने मार्च 2020 में अपने एम्प्लॉई को वर्क फ्रॉम होम देना शुरू कर दिया था। ऐसा करने वाली वो पहली कंपनियां में से एक थी। हालांकि, वर्क फ्रॉम होम के दौरान भी एपल के एम्प्लॉई ने हार्डवेयर प्रोडक्ट के डेवलपमेंट पर शानदार काम किया। कोविड के दौरान कंपनी की कमाई में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली।
2021 में आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल 3 लाख करोड़ डॉलर नेटवर्थ वाली दुनिया की एकमात्र कंपनी रही। एपल द्वारा दाखिल किए गए एक दस्तावेज के मुताबिक, बीते 10 सालों से एपल का नेतृत्व कर रहे टिम कुक को 2021 में मेहनताने के रूप में 9.87 करोड़ डॉलर, यानी लगभग 734 करोड़ रुपए मिले। द वर्ज के मुताबिक, कुक की बेसिक सैलरी जहां लगभग 22 करोड़ रुपए थी, वहीं टारगेट पूरा करने पर बोनस के रूप में उन्हें 89 करोड़ रुपए मिले और कंपनी के शेयरों से उनकी कमाई 611 करोड़ रुपए से अधिक रही।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.