मुंबईएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली की एक्सरसाइज का नया वीडियो सामने आया है। वे अपनी फिटनेस को हमेशा टॉप प्रियारिटी पर रखते हैं और सोशल अकाउंट पर एक्सरसाइज वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। उन्हें देखकर अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी फिटनेस पर फोकस करने लगे हैं। 13 अगस्त को बाबर ने एक्सरसाइज करते हुए फोटो पोस्ट किए थे। ऐसे में विराट और बाबर की फिटनेस की तुलना होने लगी है। हालांकि, बाबर को विराट के फिटनेस लेवल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
आइए जानते हैं विराट का फिटनेस मंत्र…
‘विराट जिम में एक सेकंड भी बर्बाद नहीं करते हैं। वे आज भी एक बच्चे की तरह जिम में आते हैं। वो आज भी वैसे ही हैं, जैसा वो पहले थे। उनके उत्साह में एक प्रतिशत भी कमी नहीं आई है। बल्कि सच ये है कि वो उत्साह और ज्यादा हो गया है। वो जिस तरह से अपनी फिटनेस के लिए समर्पित हैं और बहुत से लोगों के लिए प्रेरणादायक है।’
(यह बात विराट के फिटनेस ट्रेनर शंकर बसु ने उनकी फिटनेस पर दिए एक इंटरव्यू पर कही थी। बसु पिछले दस साल से विराट कोहली के फिटनेस ट्रेनर हैं।)
वेटलिफ्ट करते दिखे विराट
30 सेकंड के वीडियो में विराट कोहली वेट लिफ्ट करते दिखे। उसके बाद उन्होंने मसल्श एक्सरसाइज की। बता दें कि विराट इन दिनों ब्रेक पर हैं। वे एशिया कप से मैदान पर वापसी करेंगे।
ट्रेड मील में पसीना बहाते दिखे थे 3 पाकिस्तानी
PCB के इंस्टाग्राम की पोस्ट में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, इमाम उल-हक जैसे खिलाड़ी वर्कआउट करते नजर आए। बाबर ट्रेड मील में दौड़ लगा रहे थे। जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी अन्य एक्सरसाइज करने दिखे। पाकिस्तान इन दिनों नीदरलैंड से वनडे सीरील खेल रही है। मंगलवार को उसने नीदरलैंड को 16 रनों से हराया था।
28 अगस्त को आमने-सामने होंगे
विराट कोहली और बाबर आजम 28 अगस्त को आमने-सामने होने वाले हैं। इन दिन एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होने वाला है।
बाबर आजम के एक्सरसाइज करते हुए फोटो देखें…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.