- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Kanpur
- Stuart Binny Took Revenge For The 2015 Defeat, Binny Said It Was Because Of The Captain, This KamalStuart Binny Took The 2015 Defeat. Kanpur.
कानपुर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स टीम ने रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता के लिए सीरीज के दूसरे सीजन का आगाज इंडिया ने जीत के साथ किया है। मौजूदा चैंपियन टीम ने शनिवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए उद्घाटन मुकाबले में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हरा दिया।
छक्का मारने के बाद सुरेश रैना और स्टुअर्ट बिन्नी बात करते हुए।
स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान की तूफानी पारियां बनी जीत की वजह
स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान की तूफानी पारियों और राहुल शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने शनिवार को ग्रीन पार्क में साउथ अफ्रीकी टीम को 61 रनों से हराया। इंडिया की तरफ से बिन्नी के नाबाद 82 और यूसुफ पठान के नाबाद 35 रनों के दम पर 20 ओवर में चार विकेट पर 217 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। कप्तान जोंटी रोड्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 38 रन रहा। भारत की तरफ से राहुल शर्मा ने तीन, प्रज्ञान ओझा और मुनाफ पटेल ने दो-दो विकेट लिए।
जब इंडिया कानपुर में पांच रनों से साउथ अफ्रीका की टीम से हारी थी, तब रोहित शर्मा ने सेंचुरी मारी थी। (2015 की फोटो)
2015 में हुई हार का बदला लिया
दरअसल, 2015 में इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें ग्रीन पार्क में आखिरी बार मैच खेला था। उस वन-डे मुकाबले में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों द्वारा की गई आतिशी गेंदबाजी के चलते आखिरी ओवर में इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में सुरेश रैना और स्टुअर्ट बिन्नी दोनों खेले थे। उस हार का बदला लेने के मन से इंडिया लीजेंड्स शनिवार को मैदान में उतरी थी।
स्टुअर्ट बिन्नी।
कप्तान ने बोला था सध कर खेलना तभी हुआ कमाल: स्टुअर्ट
मैच जीतने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा बताया कि, मैंने आज अपना गेम खेला। जिस तरह की गेंदबाजी आई उसे उस तरह से जवाब दिया। साथ ही हमारे कप्तान ने बोला था कि थोड़ा रुक और सध कर खेलना और मैंने वही किया। सब कप्तान की वजह से हुआ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.