आज शाम लखनऊ के सामने राजस्थान: प्लेऑफ से पहले जीत के साथ टॉप 2 में जगह बनाना चाहेगी LSG, RR के लिए जीत जरूरी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Lucknow Super Giants VS Rajasthan Royals LIVE Score Update; KL Rahul, Sanju Samson, Devdutt Padikkal, Yuzvendra Chahal, Trent Boult
मुंबई24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ ने 12 मुकाबले खेल कर 8 में जीत हासिल की है और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
LSG का नेट रनरेट +0.385 है। राजस्थान की टीम ने 12 मुकाबलों में 7 जीते हैं और उसका नेट रनरेट +0.228 है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की बड़ी दावेदार हैं।
गुजरात से मिली हार के बाद वापसी का प्रयास करेगी लखनऊ
लखनऊ के लिए सीजन बेहतरीन रहा है। उसके पास शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी वक्त मुकाबले का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। हालांकि गुजरात के खिलाफ यह टीम कमजोर पड़ गई। कोच गौतम गंभीर की नाराजगी वाला वीडियो बता रहा है कि इतनी बुरी हार की उम्मीद टीम से किसी ने नहीं लगाई थी।
लखनऊ को ध्यान रखना होगा कि लीग मुकाबलों में जीत का महत्व प्लेऑफ में नंबर एक और नंबर दो टीम बनने के लिए होता है। अगर टीम टॉप 2 में फिनिश करती है, तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो अवसर मिलेंगे। राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजों को अपनी काबिलियत दिखानी होगी। उन्हें गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेरने से बचना होगा।
राजस्थान रॉयल्स को बैटिंग ऑर्डर में अनावश्यक परिवर्तन से बचना होगा
राजस्थान रॉयल्स के बारे में कहा जा सकता है कि यह टीम अपनी रणनीतियों की वजह से मुकाबले हारती है। जिस वक्त प्लेऑफ में पहुंचना सबसे ज्यादा जरूरी है, उस समय टीम एक्सपेरिमेंट में लगी है। आर अश्विन को फर्स्ट डाउन बैटिंग के लिए भेजना समझ से परे है। संजू सैमसन का पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना भी चौंका रहा है।
जब बोर्ड पर टोटल कम होगा, तो गेंदबाजों के लिए भी उसे डिफेंड कर पाना मुश्किल होगा। ऐसे में लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम को स्ट्रांग बैटिंग लाइन अप के साथ जाना चाहिए। कप्तान को टॉप ऑर्डर में खेलना चाहिए, ताकि टीम बड़ा स्कोर हासिल कर सके।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.