आज दोपहर चेन्नई बनाम गुजरात: CSK पहले ही प्लेऑफ की रेस से हो चुकी है बाहर, GT जीती तो टॉप 2 में जगह पक्की
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 CSK VS Gujarat Titans LIVE Score Update; Hardik Pandya, Shubman Gill, MS Dhoni, Ambati Rayudu, Robin Uthappa
मुंबई20 मिनट पहले
आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच डबल हेडर रविवार का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में होगा। GT 12 मुकाबला खेल कर 9 में जीत हासिल कर चुकी है। वह 18 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई है।
गुजरात का नेट रनरेट +0.376 है। CSK 12 मुकाबलों में केवल चार मैच जीत सकी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। उसका नेट रनरेट -0.181 है।
विवादों के बीच चेन्नई सम्मान के लिए खेलेगी
कप्तानी के विवाद में उलझी चेन्नई आज के मुकाबले में सम्मान बचाने के लिए खेलेगी। रवींद्र जडेजा की रहस्यमयी चोट का सच सामने ना आने के कारण फैंस के बीच लगातार असमंजस का माहौल बना हुआ है। कप्तान धोनी और टीम मैनेजमेंट बयान देकर स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि जडेजा पूरे मामले पर चुप्पी बनाए हुए हैं।
मैदान के बाहर चल रही इन गतिविधियों का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 97 पर सिमटने वाली CSK गुजरात के खिलाफ बेहतर खेल दिखाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। कुछ वक्त के लिए डीआरएस उपलब्ध ना होने के कारण चेन्नई को पिछले मुकाबले में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। आज उसके टॉप ऑर्डर से आक्रामक बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी।
टॉप 2 में जगह कायम रखने के इरादे से उतरेगी गुजरात
गुजरात टाइटंस 16 अंकों पर अटक गई थी लेकिन फिर उसने लखनऊ के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। GT यह जरूर चाहेगी कि टॉप 2 में रह कर वह लीग समाप्त करे, ताकि फाइनल खेलने के लिए उसे दो अवसर मिले।
हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी कुछ मुकाबलों से क्लिक नहीं कर रही। कई मुकाबलों तक बॉलिंग ना करने के बाद वह लास्ट मैच में गेंदबाजी करते नजर आए थे। पूरी फिटनेस के साथ गेंदबाजी और बल्लेबाजी की कमान संभालते हार्दिक को देखना उनके फैंस के लिए सुखद अनुभव होगा। गुजरात का गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन लग रहा है। लॉकी फर्ग्यूसन और राशिद खान चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.