नई दिल्ली27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडिया के मिड रेंज सेगमेंट में नया फोन आया है। आईकू ने भारत में आईकू नियो 6 नाम का नया फोन लॉन्च किया है। कहा जा रहा है कि यह पावरफुल फोन है, इसमें क्वॉलाकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर मिलता है। जो 12GB रैम के साथ आता है। नियो 6 खास तौर से गेमिंग लवर्स के लिए बनाया गया है। तो चलिए इसकी कीमत और खूबियों के बारे में एक-एककर जानते हैं….
आईकू नियो 6 की कीमत 29,999 रुपए से शुरू
आईकू नियो 6 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए जबकि 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपए है। इसे आज से अमेजन और आईकू के स्टोर से खरीद सकते हैं। फोन में 2 कलर ऑप्शन मिलते हैं इसमें डार्क नोवा और साइबर रेज शामिल है। फोन में 2 साल एंड्रॉयड अपडेट और 2 साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
आईकू नियो 6 स्पेसिफिकेशंस
- आईकू नियो 6 में 6.62 इंच का अमोलेड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz है।
- फोन में क्वॉलाकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर मिलता है। जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
- फोन में 64 मेगापिक्सल OIS का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
- आईकू नियो 6 में 4700mAh की बैटरी मिलती है जो 80W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।
- कनेक्टविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.