अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय: जायसवाल डेब्यू टेस्ट में तीसरे टॉप स्कोरर इंडियन, कोहली ने कोच द्रविड़ को पीछे छोड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अश्विन ने पहले टेस्ट में कुल 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट हासिल किए। यह अश्विन का विदेश में करियर बेस्ट परफॉर्मेंस है।
भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट का तीसरा दिन रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा। इस दिन रविचंद्रन अश्विन की दमदार बॉलिंग और डेब्यूटेंट ओपनर यशस्वी जायसवाल की यादगार पारी ने कई रिकॉर्ड तोड़े।
रिकॉर्ड तोड़ने के मामले में विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे और एशिया से बाहर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले एशियाई बल्लेबाजों की सूची में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया।
3 दिन चले मुकाबले को भारत ने कैरेबियाई टीम को पारी और 141 रनों से हराया। मुकाबले में अश्विन ने कुल 12 विकेट झटके, जबकि जायसवाल ने 171 रन बनाए। आगे पढ़िए तीसरे दिन के रिकॉर्ड…
1. जायसवाल डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय, अय्यर को पछाड़ा
यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने। वे 171 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन (187 रन) और रोहित शर्मा (177 रन) ने डेब्यू मैच में जायसवाल से ज्यादा रन बनाए थे। जायसवाल ने श्रेयस अय्यर (170 रन) के स्कोर को पीछे छोड़ा।
2. एशिया के बाहर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने कोहली
एशिया के बाहर सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 76 रन बनाने वाले कोहली ने 88वीं बार एशिया के बाहर 50+ रन बनाए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (87) को पीछे छोड़ा। सूची में पहला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है, जिन्होंने 96 बार 50+ स्कोर किया है।
3. अश्विन ने कुंबले की बराबरी की, 8वीं बार 10 या इससे ज्यादा विकेट लिए
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार ’10 विकेट’ लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में लीजेंडरी स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। दोनों ने 8-8 बार एक टेस्ट मैच में कुल 10 या इससे से ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए।
4. टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल हासिल करने वाले दूसरे भारतीय अश्विन
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल पूरे करने वाले खिलाड़ियों में अश्विन दूसरे नंबर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन ने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिए। अब उनके पास 34 फाइव विकेट हॉल है। इस सूची के टॉप पर अनिल कुंबले हैं। कुंबले के नाम 35, 5 विकेट हॉल हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के 5वे गेंदबाज बने अश्विन
टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वालों में आर अश्विन दुनिया के टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल हो गए। अश्विन ने 34 बार 5 विकेट हॉल लिया है। अश्विन ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (32) को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में सबसे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.