अजित अगरकर इंडियन क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर बने: स्टिंग ऑपरेशन के कारण हटे चेतन शर्मा की जगह ली, 5 महीने से खाली था पद
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Former Pacer Ajit Agarkar Became The Chief Selector Of Team India; The Post Was Vacant For 5 Months
मुंबईएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अगरकर ने अपने करियर में 349 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। इनमें 58 टेस्ट, 288 वनडे और 3 टी-20 विकेट शामिल हैं।
पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के नए चेयरमैन बनाए गए हैं। BCCI ने मंगलवार रात को जारी एक मीडिया ब्रीफ में इसका ऐलान किया।
बोर्ड ने लिखा, ‘अगरकर को टेस्ट मैचों में सीनियरिटी के आधार पर चीफ सिलेक्टर बनाया गया है।’ अब पढ़िए अगरकर के चीफ सिलेक्टर बनने की पठकथा…
पहले से तय था अगरकर का चीफ सिलेक्टर बनना
बोर्ड ने अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाने की तैयारी पहले ही कर ली थी। आगे 2 पॉइंट्स में पढ़िए वे 2 संकेत, जिनके कारण अगरकर का हेड सिलेक्टर बनना तय माना जा रहा था।
- IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया WTC फाइनल के बाद IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने असिस्टेंट कोच के पद से रिलीज कर दिया था। उसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज ने सिलेक्शन कमेटी के सदस्य पद के लिए अप्लाय किया था। पढ़ें पूरी खबरं
- BCCI ने पोस्ट के लिए उम्र सीमा कम की BCCI ने सिलेक्टर पोस्ट के लिए एप्लिकेशन के लिए उम्र सीमा को हटा दिया था। पहले यह कम से कम 60 साल थी। बोर्ड ने नई एज लिमिट 45 साल कर दी गई थी।
आगे पढ़ें अगरकर का करियर…
349 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं
अगरकर करियर में 349 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 58, वनडे में 288 और टी-20 इंटरनेशनल में 3 विकेट लिए हैं। आगे पॉइंट्स में जानिए अगरकर के नाम दर्ज 3 रिकॉर्ड…
- टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे अजित अगरकर 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। साउथ अफ्रीका में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।
- वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले भारतीय अजित अगरकर वनडे में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 बॉल पर अर्धशतक जमाया था।
- सबसे तेज 50 विकेट लिए अगरकर ने सबसे तेज 50 विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने 23 मुकाबले में यह कारनामा किया था।
चेतन शर्मा के हटने के बाद से खाली था पद
45 साल के पूर्व गेंदबाज ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की जगह ली है। शर्मा को एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद हटाया गया था। इसमें वे फिटनेस के लिए भारतीय क्रिकेटर्स के इंजेक्शन लेने का दावा करते हुए सुने गए थे। चेतन शर्मा के हटने के बाद पिछले 5 महीनों से खाली था, क्योंकि चेतन शर्मा चीफ सिलेक्टर के पद से हटा दिए गए थे। उनकी जगह शिव सुंदर दास को इंटरिम सिलेक्टर बनाया गया गया था। पढ़ें पूरी खबर
ग्राफिक्स में जानिए चेतन शर्मा मामले में कब क्या हुआ…
चेतन शर्मा को क्यों हटाया गया?
एक TV चैनल ने चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें वे कह रहे थे कि टीम इंडिया के खिलाड़ी फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.